जिले में हर जरूरतमंद का बनेगा आयुष्मान कार्ड

जागरण संवाददाता उरई प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जनपद में कुल लक्षित 105042 में से 35353 परिवार को ग्रामीण क्षेत्रों एवं 20552 परिवार को शहरी क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनपद जालौन में आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:49 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:49 PM (IST)
जिले में हर जरूरतमंद का बनेगा आयुष्मान कार्ड
जिले में हर जरूरतमंद का बनेगा आयुष्मान कार्ड

जागरण संवाददाता, उरई : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जनपद में कुल लक्षित 105042 में से 35353 परिवार को ग्रामीण क्षेत्रों एवं 20552 परिवार को शहरी क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनपद जालौन में आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।

जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में कदौरा विकासखंड में 6335, डकोर में 6201, महेवा में 3056, जालौन में 4298, कोंच में 2708, कुठौंद में 4643, माधौगढ़ में 3724, नदीगांव में 3608 और रामपुरा में 2780 लाभार्थी परिवार को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी तरह नगर पालिका उरई में 8793, जालौन में 3234, कालपी में 2036, कदौरा में 826, कोंच में 3057, कोटरा में 553, माधौगढ़ में 593, नदीगांव में 421, रामपुरा में 581 और उमरी में 458 लाभार्थी परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाने का लक्ष्य पखवाड़ा में रखा गया है। जिलाधिकारी ने समस्त लेखपाल को अपने क्षेत्र के सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड जन सुविधा केंद्र के माध्यम से पंजीकृत अस्पताल में कराने को कहा गया है।

जनपद में आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन इकाई के सदस्य डा. आशीष ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार जनपद में राजकीय अस्पतालों में नियुक्त आयुष्मान मित्र के माध्यम से लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएंगे। जिसके लिए डाटा संग्रहण का कार्य जनपद में नियुक्त लेखपाल के माध्यम से किया जाएगा। अब तक जिन परिवारों के आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए गए हैं। इन दस्तावेजों की आवश्यकता

1. प्रधानमंत्री का पत्र, मुख्यमंत्री का पत्र अथवा प्लास्टिक कार्ड

2. राशन कार्ड अथवा परिवार रजिस्टर की नकल

3. परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड (दोनों साइड) की प्रति

4. परिवार के सभी सदस्यों का एक फोटो

5. किसी भी सदस्य का मोबाइल नंबर कोट

जिले में अभी चार लाख से अधिक कार्ड बनने है। जिसको लेकर अब लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान का लाभ दिलाया जा सके।

डा. ऊषा सिंह, सीएमओ

chat bot
आपका साथी