खुद सावधान रहकर दूसरों को संक्रमित होने से बचाएं

जागरण संवाददाता उरई कोरोना संक्रमण लगातार खतरनाक होता जा रहा है। ऐसे में जरूरी है कि सतर्कता बरतें। मास्क लगाकर रखे दो गज की दूरी और दिन में कई बार साबुन या सैनिटाइजेशन से हाथ धोते रहें। बेवजह घरों से बाहर निकलने से बचें। खुद सावधानी बरत कर दूसरों को संक्रमित होने से बचा सकते हैं। यह बात जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सत्यप्रकाश ने कही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:48 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:48 PM (IST)
खुद सावधान रहकर दूसरों को संक्रमित होने से बचाएं
खुद सावधान रहकर दूसरों को संक्रमित होने से बचाएं

जागरण संवाददाता, उरई : कोरोना संक्रमण लगातार खतरनाक होता जा रहा है। ऐसे में जरूरी है कि सतर्कता बरतें। मास्क लगाकर रखे, दो गज की दूरी और दिन में कई बार साबुन या सैनिटाइजेशन से हाथ धोते रहें। बेवजह घरों से बाहर निकलने से बचें। खुद सावधानी बरत कर दूसरों को संक्रमित होने से बचा सकते हैं। यह बात जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सत्यप्रकाश ने कही।

सावधानी बरतकर ही कोरोना को मात दी जा सकती है। यदि कोई संक्रमित हो जाता है तो उसे ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। इलाज से व्यक्ति ठीक भी हो जाता है। सिर्फ गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति या बुजुर्ग को ही कोविड अस्पताल में भर्ती किया जाता है। साधारण बीमारी वाले को होम आइसोलेशन की सुविधा दी जाती है। होम आइसोलेशन वाले व्यक्ति को कुछ नियमों का पालन करना होता है। जैसे कि वह लोगों से ज्यादा मिलेगा नहीं, दस दिन तक घर से बाहर नहीं निकलेगा। दवाओं का समय समय से सेवन करेगा और दिन में तीन बार भाप और गुनगुना पानी भी लें। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ना बहुत जरूरी है। 402 व्यक्ति का होम आइसोलेशन में चल रहा इलाज

इस समय कुल 402 व्यक्ति होम आइसोलेशन में है। रैपिड रेस्पांस टीम (आरआरटी) होम आइसोलेशन वाले मरीज को दवाएं मुहैया कराती है। किसी को समस्या होने पर उसका निदान करती है। किसी तरह की मदद के लिए जिला स्तरीय हेल्प लाइन नंबर 05162-252516 पर कॉल कर सहायता ली जा सकती है। जिले में कोरोना की स्थिति पर एक नजर

- अब तक कुल सैंपल लिए गए लोगों की संख्या-348192

- अब तक कुल पॉजिटिव मरीज-5458

- अब तक मृत मरीजों की संख्या-60

- अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या-4376

- वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या-1022

- होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या-402

chat bot
आपका साथी