जवाबी कीर्तन में कलाकारों ने दी लाजवाब प्रस्तुति

- श्रोता हुए मंत्रमुग्ध रात भर चला कार्यक्रम - सदर विधायक ने पांचाल धर्मशाला के लिए पा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 11:59 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 11:59 PM (IST)
जवाबी कीर्तन में कलाकारों ने दी लाजवाब प्रस्तुति
जवाबी कीर्तन में कलाकारों ने दी लाजवाब प्रस्तुति

- श्रोता हुए मंत्रमुग्ध, रात भर चला कार्यक्रम - सदर विधायक ने पांचाल धर्मशाला के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की जागरण संवाददाता, उरई : अखिल भारतीय पांचाल महासभा समिति के तत्वावधान में गल्ला मंडी परिसर में जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कीर्तन प्रस्तुत किए। रात भर श्रोताओं ने भक्तिमय महफिल का लुफ्त उठाया।

भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना के साथ ही गल्ला मंडी परिसर में जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया। पांचाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्राम शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में मेल मिलाप बढ़ता है। भगवान विश्वकर्मा जयंती पर सभी लोग संकल्प लें कि वह एकजुट होकर कार्य करेंगे। साथ ही बच्चों की पढ़ाई पर विशेष जोर देंगे। विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि समाज के लोगों ने जो कार्यक्रम आयोजन किया है वह सराहनीय है। हर समाज के लोगों को इस तरह के आयोजन करने चाहिए। विधायक ने पांचाल महासभा की धर्मशाला के लिए 10 लाख रुपये निधि से देने का वादा किया। जवाबी कीर्तन में क्रांति माला कानपुर व शशिराज कमल रायबरेली ने कई कीर्तन प्रस्तुत किए जिनको सुनकर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। जिसमें शशिराज कमल रायबरेली को विजेता व क्रांतिमाला कानपुर को उप विजेता घोषित किया गया। दोनों की पार्टियों के कलाकारों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। समिति के जिलाध्यक्ष रामशंकर पांचाल ने अतिथियों का आभार जताया। इस दौरान कैप्टन रमाशंकर श्रीवास, रमेश पांचाल, दिलीप पांचाल, विनय पांचाल, मातादीन पांचाल, घनश्याम पांचाल, कोमेश पांचाल, धर्मेंद्र, मैयादीन पांचाल, हरिमोहन पांचाल, अशोक पांचाल, मनिया पांचाल, संदीप पांचाल, अरुण पांचाल, सुनील सहित कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी