आयुष्मान योजना से जुड़ेंगे अंत्योदय राशनकार्ड धारक

जागरण संवाददाता उरई आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंत्योदय राशनकार्ड परि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:17 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:17 PM (IST)
आयुष्मान योजना से जुड़ेंगे अंत्योदय राशनकार्ड धारक
आयुष्मान योजना से जुड़ेंगे अंत्योदय राशनकार्ड धारक

जागरण संवाददाता, उरई : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंत्योदय राशनकार्ड परिवारों को भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए एक अक्टूबर से अभियान चलेगा। योजना में जिले में 1,05,042 लाभार्थी परिवारों में सवा पांच लाख आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं। इसमें से अब तक एक लाख 32 हजार आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को निर्गत किए जा चुके हैं।

जिले में कुल 3,01,367 राशनकार्ड धारक परिवार हैं, जिसमें से 37,749 अंत्योदय कार्डधारक हैं। इन कार्डधारकों में 1,23,701 लाभार्थी हैं। अब इन सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा।

जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. आशीष कुमार झा ने बताया कि जनपद के समस्त अंत्योदय कार्ड धारक व उनके परिवार के सभी सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। शहरी क्षेत्र में कुल 5,563 अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवारों में 17,480 लाभार्थी सम्मिलित हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 32,186 अंत्योदय राशनकार्ड परिवारों में 1,06,221 लाभार्थी सम्मिलित हैं। नगरीय क्षेत्र के जालौन नगर पालिका में 564, जबकि कदौरा नगर पंचायत में 313, कालपी नगर पालिका में 611, कोंच नगर पालिका में 1182, कोटरा नगर पंचायत में 193, माधौगढ़ नगर पंचायत में 95, नदीगांव नगर पंचायत में 101, उरई नगर पालिका में 2114, रामपुरा नगर पंचायत में 246, ऊमरी नगर पंचायत में 145 अंत्योदय राशनकार्ड धारक लाभार्थी परिवार हैं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में कुल 32,186 अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवार हैं, जिनमें 1,06,221 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनना है। इसमें डकोर विकासखंड में 6,033 अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवार में 19,189 लाभार्थी, कदौरा विकासखंड में 4,362 अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवार में 14,982, जालौन विकासखंड में 5,016 अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवार में 15,400, डकोर विकासखंड में 6,033 अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवार में 19,189 कोंच विकासखंड में 2047 अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवार में 7,006, कुठौंद विकासखंड में 4,729 अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवार में 15,122 माधौगढ़ विकासखंड में 2,389 अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवार में 8,374, महेवा विकासखंड में 2,149 अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवार में 7,180, नदीगांव विकासखंड में 2,995 अंत्योदय राशन कार्डधारक परिवार में 10,458, रामपुरा विकासखंड में 2,466 अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवार में 8,510 लाभार्थी हैं, जिनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है।

-----------------------

अंत्योदय कार्ड धारकों का यहां बनेगा निशुल्क आयुष्मान कार्ड

जनपद के राजकीय मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, जिला महिला चिकित्सालय, और समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच, कालपी, कदौरा, नदीगांव, रामपुरा, जालौन और माधौगढ़। समस्त जनसेवा केंद्र अथवा कामन सर्विस सेंटर पर आयुष्मान कार्ड अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों के प्रत्येक सदस्य का निशुल्क बनाया जाएगा।

-----------------------

केवल अंत्योदय राशनकार्ड और आधार कार्ड के साथ प्रत्येक सदस्य को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए उपरोक्त केंद्रों पर उपस्थित होना अनिवार्य है।

डा एनडी शर्मा, सीएमओ

chat bot
आपका साथी