24 घंटे बाद लिखा लूट का मुकदमा, घुमाती रही पुलिस

संवाद सहयोगी कोंच यूं तो पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी मातहतों पर अक्सर ही घुट्टंी पिलाया करते

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 07:35 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 07:35 PM (IST)
24 घंटे बाद लिखा लूट का मुकदमा, घुमाती रही पुलिस
24 घंटे बाद लिखा लूट का मुकदमा, घुमाती रही पुलिस

संवाद सहयोगी, कोंच : यूं तो पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी मातहतों पर अक्सर ही घुट्टंी पिलाया करते हैं। यहां तक कि लोगों से सही व्यवहार करने के लिए मित्र पुलिस तक का दर्जा दे रखा है, लेकिन हकीकत में हमारी मित्र पुलिस के चेहरा कैसा है। इसकी बानगी शुक्रवार को देखने को मिली। लूट की वारदात में चुस्ती दिखाकर बदमाशों को पकड़ना तो दूर कोतवाली पुलिस ने मामला दूसरे थाना का बताकर पीड़ित को 24 घंटे तक उलझाए रखा। पीड़ित के हार नहीं मानने पर पुलिस ने मजबूरन रस्म अदायगी के लिए आखिरकार मुकदमा लिख लिया। मामला दो लाख रुपये के सोना चांदी के आभूषण की लूट से जुड़ा है।

उरई के मोहल्ला इंद्रा नगर निवासी रवींद्र सोनी सोने चांदी के आभूषण बनाने का कार्य करता है। 26 नवंबर को वह ग्राहक को आभूषण देने के लिए अपनी बाइक से ग्राम धनौरा के लिए निकला था। उसकी जब हरदोई गूजर से धनौरा की ओर मुड़ी तो उसे एक पुलिया के पास एक व्यक्ति ने उसे रोका जैसे ही उसने बाइक रोकी तो पुलिया के अंदर से चार व्यक्ति और निकल आए जो हाथों में तमंचा लिए थे। उन्होंने उसे जबरन नशीला पदार्थ खिलाया और झाड़ियों के पास ले जाकर करीब 35 ग्राम सोने के आभूषण एवं 450 ग्राम चांदी एवं चार हजार रुपये छीन लिए। पीड़ित जब होश में आया तो वह भागकर थाना एट पहुंचा जहां उसे बताया कि घटना स्थल कोंच का है तो वह कोंच आया वहां उससे कहा गया कि मुकदमा एट में ही दर्ज होगा क्यों कि घटना स्थल उनके क्षेत्र का नहीं है। पीड़ित परेशान होकर घर पहुंचा जहां शुक्रवार को उसने कोतवाली में पुन: प्रार्थना पत्र देते हुए अपने साथ हुई लूट की घटना की तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक इमरान खान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है क्योंकि घटना थाना एट क्षेत्र में घटी है इसलिए मुकदमा ट्रांसफर किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी