बीमार से आजिज युवक ने कुएं में लगाई छलांग

माधौगढ - तहसील क्षेत्र के गांव प्राथमिक विद्यालय सिरस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 10:52 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 10:52 PM (IST)
बीमार से आजिज युवक ने कुएं में लगाई छलांग
बीमार से आजिज युवक ने कुएं में लगाई छलांग

संवाद सहयोगी, माधौगढ़ : बीमारी से आजिज युवक ने घर के पास कुआं में छलांग लगा जान देने की कोशिश की। घटना देख पड़ोसी और स्वजन दौड़े। साहसी युवक खुद को रस्सी बांध कुआं में उतरा। इस बीच सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद उसे बेहोशी की हालत में निकाला गया। सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

मैथिलीशरण शरण मोहल्ला निवासी छुन्ना का 35 वर्षीय पुत्र अनिल बाल्मीकि लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार है। बीमारी से परेशान होकर शुक्रवार दोपहर घर के पास कुएं में उसने अचानक छलांग लगा दी। शोरगुल सुन पहुंचे स्वजनों ने जब कुएं में डूबते देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रस्सी बांधकर युवक को कुएं के अंदर उतारा और उसे बाहर निकलवाया। युवक को बाहर निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने अनिल को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है। अनिल की पत्नी सोनम का कहना है कि वह मानसिक बीमार हैं और उसकी दवा चल रही थी।

chat bot
आपका साथी