पीएम मोदी के जन्मदिन पर 71 युवाओं ने किया रक्तदान

-भाजपा समर्पण अभियान के तहत हुआ रक्तदान शिविर - युवा मोर्चा की टीम बढ़कर लिया हिस्सा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 12:03 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 12:03 AM (IST)
पीएम मोदी के जन्मदिन पर  71 युवाओं ने किया रक्तदान
पीएम मोदी के जन्मदिन पर 71 युवाओं ने किया रक्तदान

-भाजपा समर्पण अभियान के तहत हुआ रक्तदान शिविर

- युवा मोर्चा की टीम बढ़कर लिया हिस्सा जागरण संवाददाता, उरई : भाजपा समर्पण अभियान के तहत शनिवार को भाजपा युवा युवा मोर्चा की टीम ने जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। 71 युवाओं ने रक्तदान किया। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमिय त्रिपाठी लकी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दूसरा दान नहीं है। इस रक्त से किसी की जिदगी बचाई जा सकती है। युवाओं को रक्तदान जैसे आयोजनों में आगे आना चाहिए।

शिविर में पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने युवाओं का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि समर्पण अभियान की शुरुआत सही मायने में अब नेक कार्य से की गई है। जिला युवा मोर्चा की टीम ने रक्तदान शिविर में रक्तदान करके कई लोगों की जिदगी बचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कमजोरी नहीं आती है बल्कि नया रक्त बनने से शरीर में स्फूर्ति बनी रहती है। पीएम के 71वें जन्मदिवस पर 71 लोगों ने एक साथ रक्तदान कर नई पहल शुरु की है। अब कार्यकर्ताओं को लोगों को बीच जाकर भी उनकी समस्याओं को सुनना होगा और उन्हें दूर करने का प्रयास करना होगा। जिससे कि सरकार की हर योजना का लाभ लोगों को ईमानदारी से मिल सके। इस दौरान शिवेंद्र सिंह, रवींद्र प्रताप सिंह, दिलीप दुबे, विवेक कुशवाहा, मंजू रानी, शक्ति गहोई, भूपेंद्र प्रताप सिंह, सुभाष पिडारी, श्रीकांत पाल सहित कई लोग मौजूद रहे। इस दौरान शिवेंद्र सिंह, रवींद्र प्रताप सिंह, दिलीप दुबे, विवेक कुशवाहा, मंजू रानी, शक्ति गहोई, भूपेंद्र प्रताप सिंह, सुभाष पिडारी, श्रीकांत पाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी