संपूर्ण समाधान दिवस में आई 50 शिकायतें, निस्तारित महज आठ

केस एक मालवीय नगर की भारती ने शिकायत की कि उसे पीएम आवास योजना से लाभान्वित किया गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 06:33 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 06:33 PM (IST)
संपूर्ण समाधान दिवस में आई 50 शिकायतें, निस्तारित महज आठ
संपूर्ण समाधान दिवस में आई 50 शिकायतें, निस्तारित महज आठ

केस एक :

मालवीय नगर की भारती ने शिकायत की कि उसे पीएम आवास योजना से लाभान्वित किया गया है लेकिन पड़ोसी ने उसकी निजी भूमि का कब्जा कर लिया है जिससे आवास नहीं बन पा रहा है। शिकायत को अधिकारी संज्ञान में नहीं ले रहे हैं जबकि वह कई शिकायतें कर चुकी है।

केस दो :

ग्राम चौतरहाई के रोहित ने डीएम को शिकायती पत्र देकर कहा कि चक रोड़ पर गांव के ही कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। इसकी शिकायत उन्होंने तहसील में की थी लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान देने की जरूरत नहीं समझी। अतिक्रमण को हटवाया जाए ताकि समस्या का समाधान हो सके।

केस तीन :

ग्राम बड़ी दोहर की एक महिला ने शिकायत की कि उसका देवर उसे परेशान करता है। वह कई बार पुलिस से शिकायत कर चुकी है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वह परेशान हो गई है। मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जाए ताकि उसकी समस्या का निदान हो सके। --- जागरण टीम, उरई : मंगलवार को तहसील सभागार कोंच में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर व पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। मौके पर 50 शिकायतें आईं, इनमें आठ का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम ने अधिकारियों को कड़ी नसीहत देते हुए कहा कि शिकायत करने वालों की बात को गंभीरता से सुनकर समस्या को निस्तारित करें। अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस में भी सर्दी का असर देखने को मिला। कोहरे के साथ सर्दी भी अधिक थी जिससे लोग कम संख्या में शिकायतें लेकर पहुंचे। दोपहर तक एकदम से सन्नाटा रहा। जब कुछ धूप निकली तब कहीं जाकर फरियादी आना शुरू हुए। सभी की शिकायतों के एक-एक करके सुना गया। कुल पचास फरियादी आए जिसमें से आठ प्रकरणों का निस्तारण डीएम ने मौके पर ही करवा दिया। साथ ही अन्य शिकायतों को लेकर अधिकारियों से कहा कि गंभीरता से लेते हुए हर समस्या का निराकरण होना चाहिए। देखने में आ रहा है कि लोगों को कई बार संपूर्ण समाधान दिवस या फिर सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं। यह स्थिति ठीक नहीं है। इस मौके पर एसपी डॉ यशवीर सिंह, एसडीएम अशोक कुमार, डीपीआरओ अभय यादव, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, बीडीओ दीपक यादव, वन रेंजर अंगद सिंह चंदेल आदि मौजूद रहे।

एक नजर में समाधान दिवस

तहसील शिकायत निस्तारण

उरई 42 06

कालपी 63 00

माधौगढ़ 24 08

जालौन 26 00

chat bot
आपका साथी