जालौन में अब तक 34309 परिवारों के बने गोल्डन कार्ड

जागरण संवाददाता उरई प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना(आयुष्मान भारत) में शामिल जनपद के करीब 1

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 11:34 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:34 PM (IST)
जालौन में अब तक 34309 परिवारों के बने गोल्डन कार्ड
जालौन में अब तक 34309 परिवारों के बने गोल्डन कार्ड

जागरण संवाददाता, उरई : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना(आयुष्मान भारत) में शामिल जनपद के करीब 1.05 लाख परिवारों में से 34309 परिवारों को अब तक गोल्डन कार्ड वितरित किया गया है। जिलाधिकारी डॉ.मन्नान अख्तर ने योजना की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

जिले में अभी 67.34 फीसद परिवारों को योजना से जोड़ा जाना है, जबकि इसकी शुरुआत को तीन साल पूरे होने वाले हैं। नवंबर माह की प्रगति रिपोर्ट में राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन द्वारा योजना के तहत कोरोना मरीजों के उपचार में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर सका था। अगर सभी मरीजों का गोल्डन कार्ड बन गए होते तो अन्य मरीजों के लिए भी काफी सहूलियत मिल जाता। कदौरा ब्लॉक में बने सबसे अधिक गोल्डन कार्ड

जनपद के सभी नौ ब्लॉक में केवल कदौरा ब्लॉक में ही सबसे अधिक 9000 गोल्डन कार्ड लाभार्थियों को वितरित किए गए हैं। अकबरपुर जनपद का एकमात्र ऐसा गांव है, जहां 1200 से भी अधिक गोल्डन कार्ड ग्रामीणों को दिए जा चुके हैं। गोल्डन कार्ड बनाने में जनपद 26वें स्थान पर

जनपद में गोल्डन कार्ड बनवाने की प्रगति की रिपोर्ट देते हुए जिला कार्यक्रम समन्वयक आशीष झा ने बताया कि वर्तमान में जालौन प्रदेश में 26वें स्थान पर है। इलाज के मामले में 16 वें स्थान पर

उपचार के मामले में जिला जालौन प्रदेश में 16 वे स्थान पर है। जिसमें राजकीय चिकित्सालयों में मेडिकल कॉलेज में अब तक 590, जिला चिकित्सालय में 268, जिला महिला चिकित्सालय में 124, सीएचसी जालौन में 171, सीएचसी कोंच में 169, सीएचसी माधौगढ़ में 162, सीएचसी कदौरा में 124, सीएचसी कालपी में 99, सीएचसी नदीगांव में 86, सीएचसी रामपुरा में 63 मरीजों का उपचार आयुष्मान योजना से हुआ है। पंजीकृत निजी चिकित्सालय में कान्हा हॉस्पिटल में 732, नेत्रज्योति हॉस्पिटल में 658, नारायण नेत्रालय में 425, जबकि किलकारी हॉस्पिटल में 351 मरीजों का उपचार किया गया है। आंकड़े पर एक नजर

- कुल लाभार्थी परिवारों की संख्या,105042

- गोल्डन कार्ड किए गए निर्गत, 90019

- कुल परिवारों को मिले गोल्डन कार्ड, 34309

- जनपद के कुल लाभार्थी मरीजों का उपचार, 6024

chat bot
आपका साथी