बिलांया के एक बाग में 32 कौए मृत मिले, बढ़ाया अलर्ट

संवाद सूत्र एट ग्राम बिलांया के एक बाग में कई कौअे एक साथ मृत मिलने से गांव में अफरातफरी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 05:34 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 05:34 PM (IST)
बिलांया के एक बाग में 32 कौए मृत मिले, बढ़ाया अलर्ट
बिलांया के एक बाग में 32 कौए मृत मिले, बढ़ाया अलर्ट

संवाद सूत्र, एट : ग्राम बिलांया के एक बाग में कई कौअे एक साथ मृत मिलने से गांव में अफरातफरी मच गई। बर्ड फ्लू का संक्रमण को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे। किसी ने पशुपालन विभाग की टीम को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर टीम ने जांच की। हालांकि बताया गया कि इनमें बर्ड फ्लू के कोई लक्षण नहीं हैं। फिर भी सतर्कता के चलते दो सैंपल लेकर सभी कौओं को दफन करा दिया गया।

जिले में अब तक बर्ड फ्लू की पुष्टि भले ही नहीं हुई है लेकिन किसी तरह की असावधानी नहीं बरती जा रही है। सीमावर्ती कुछ जनपदों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने पूरी तरह से अलर्ट जारी कर दिया है, जिससे किसी तरह की चूक न होने पाए। सभी ब्लाकों में टीमें लगा दी गई हैं जो निगरानी में लगी हुई हैं। शनिवार को एट थाना क्षेत्र के ग्राम बिलांया में लगभग 32 कौए मृत मिले, जबकि कुछ उड़ पाने में असमर्थ थे। कौआ मरने की जानकारी होने के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई। किसी ने पशुपालन विभाग की टीम को सूचना दी। डॉ देवेंद्र कुशवाहा अपनी टीम के साथ गांव पहुंच गए। उन्होंने मृत कौओं को देखा और बताया कि इनमें बर्ड फ्लू के कोई लक्षण नहीं हैं। फिर भी सतर्कता के लिहाज से सैंपल लिए गए जा रहे हैं। कौवों की मौत की वजह सर्दी हो सकती है। सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। इसके बाद मृत कौवों को जमीन में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया गया। बिलांया में कौओं के मरने की जानकारी मिली है। टीम को भेजा गया है। बताया गया है कि कुल 32 कौआ मृत मिले हैं। सैंपल लिए गए हैं लेकिन टीम के मुताबिक बर्ड फ्लू के कोई लक्षण नहीं है। फिर भी सतर्कता में कोई कमी नहीं है। बल्कि कौओं के मरने के बाद से सतर्कता और बढ़ा दी गई हैं ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।

डॉ सुरेंद्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी

chat bot
आपका साथी