डा. आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर 25 ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता उरई सामाजिक संगठनों ने जिला चिकित्सालय (ब्लडबैंक) में रक्तदान शिविर क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 06:12 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 06:12 PM (IST)
डा. आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर 25 ने किया रक्तदान
डा. आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर 25 ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, उरई : सामाजिक संगठनों ने जिला चिकित्सालय (ब्लडबैंक) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान 25 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी।

रक्तबंधुता कार्यक्रम के बारे में बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच के संयोजक कुलदीप कुमार बौद्ध ने बताया कि संविधान सभा के अपने अंतिम भाषण में डा. आंबेडकर ने कहा था कि 'बंधुत्व' के बिना समानता और स्वतंत्रता का खास मतलब नहीं रहता। इस संदेश को लेकर 'रक्त-बन्धुता' कार्यक्रम बना है। आखिर सबसे बड़ा रिश्ता लहू से बनता है। हम अपना खून देंगे और दूसरों की जिदगी बचाएंगे। कार्यक्रम में डा. अरविद श्रीवास्तव (प्रभारी अधिकारी), गीता भारती(काउंसलर), सुशील दुवेदी, कृष्ण कन्हैया, राकेश साहू, नीतिशा तिवारी, आफताब, प्रमोद, देवीदयाल ने श्रद्धांजलि के साथ सभी का ब्लड निकाला व लोगों को प्रोत्साहित किया।

-------------

इन्होंने किया रक्तदान :

आज के रक्तबन्धुता (रक्तदान शिविर) में रक्तदान किया - रिहाना मंसूरी, कुलदीप कुमार बौद्ध, राजकुमार, विमल कुमार बौद्ध, संजय वाल्मीकि, दिव्या,रीता, रामकुमार, अजीत, रामसिंह, राजेश गौतम,कंचन वर्मा, अश्वनी,उत्तम कुमार, अनिल कुमार,सरंगसिंह, ऋषभ गौतम,कपिल देव तिवारी, अंकित गुप्ता,सागर, पयुष उपाध्याय, आदि लोगों के रक्तदान कर बाबा साहब डा. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

chat bot
आपका साथी