तीन अस्पतालों से 21 लोगों ने कोरोना वायरस को मात

जागरण संवाददाता उरई जिले में एक तरफ जहां कोरोन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 11:29 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:08 AM (IST)
तीन अस्पतालों से 21 लोगों ने कोरोना वायरस को मात
तीन अस्पतालों से 21 लोगों ने कोरोना वायरस को मात

जागरण संवाददाता, उरई : जिले में एक तरफ जहां कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, वहीं ठीक होने वाले लोगों की संख्या कम नहीं है। रविवार को एल-1 जमुना पैलेस से चार, मधुवन विला अस्पताल से चार व मेडिकल कॉलेज से 13 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। सभी ने घर जाते समय डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों का धन्यवाद किया। फिर डॉक्टरों ने भी फूल माला पहनाकर इनका हौसले बढ़ाया। राजकीय मेडिकल कॉलेज एल-2 के प्रधानाचार्य डी नाथ द्विवेदी ने बताया कि शिवम, कमल कांत, प्रीति गुप्ता, मुन्ना, नंदराम, सावित्री, धमनी, राजेंद्र सिंह, प्रीति कुमारी, नीरज कुमार, रश्मी, रजनी व अविनाश बेहतर उपचार के बाद स्वस्थ हुई हैं। वहीं दूसरी ओर एल-1 जमुना पैलेस के टीम लीडर हरी सरन प्रजापति ने लक्ष्मी, धर्मेंद्र, अंगूरी देवी व लाला सिंह स्वस्थ हुई है। मधुबन विला अस्पताल के टीम लीडर डॉ. रामकरन सिंह ने बताया कि प्रभात कुमार, जीतेंद्र, विरेंद्र व दीपिका को डिस्चार्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी