16 हजार लोगों ने मेगा कैंप में वैक्सीन का लिया लाभ

- लाभार्थी नजदीकी सेंटर पर पहुंचकर लिए लाभ - टीकाकरण किया गया ऑफलाइन व ऑनलाइन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 11:48 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 11:48 PM (IST)
16 हजार लोगों ने मेगा कैंप में वैक्सीन का लिया लाभ
16 हजार लोगों ने मेगा कैंप में वैक्सीन का लिया लाभ

- लाभार्थी नजदीकी सेंटर पर पहुंचकर लिए लाभ

- टीकाकरण किया गया ऑफलाइन व ऑनलाइन

जागरण संवाददाता, उरई : जिले में मेगा कैंप के आयोजन के दौरान 16 हजार 371 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई है। समस्त ब्लॉक स्तरीय सीएचसी,पीएचसी, स्वास्थ्य उपकेन्द्रों, नगरीय स्वास्थ्य उपकेंद्रों सहित राजकीय मेडिकल कॉलेज, नेत्र चिकित्सालय, जिला पुरुष व महिला चिकित्सालय में आज यानी शुक्रवार को मेगा कैंप लगा था।

कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज छह लाख 63 हजार 895 ने लगवाई है। वहीं दूसरी डोज एक लाख 18 हजार 847 ने ही लगवाई है। इस प्रकार दोनों डोज प्राप्त करने वालों की संख्या सात लाख 82 हजार 742 डोज लगाई जा चुकी है। लगातार लाभार्थियों को सचेत किया गया है जिन्होंने प्रथम डोज के बाद अपनी दूसरी डोज किसी कारणों से नहीं ली है। वह जल्द से जल्द टीकाकरण कराकर लाभ ले लें। जिससे जिले को कोरोना से सुरक्षित रखा जा सके।

----------------------------

इन स्थानों में होगा विशेष सत्र :

नियमित सत्रों के अतिरिक्त विशेष सत्र लगाएं जा रहे हैं। स्वयंवर गेस्ट हाउस राठ रोड उरई, एसआर इंटर कॉलेज, कोंच बस स्टैंड उरई, प्रजापति धर्मशाला जिला उद्योग केंद्र से सामने कालपी रोड उरई, मदरसा बरकाती, जो-जो फ्लैक्श के सामने बजरिया उरई, एल डो रेडो पब्लिक स्कूल मोनी मंदिर के पीछे उरई, कार्यालय उपवन संरक्षक करमेर रोड उरई में लगाए गए थे।

--------------------------

एक नजर दिए गए डोज के आंकड़े पर

अब तक कुल डोज, 782742

प्रथम डोज, 663895

द्वितीय डोज, 118847

--------------------------------

स्त्री और पुरुषों की संख्या

महिला, 358983

पुरुष, 423537

-------------------------------

कोविशील्ड और कोवैक्सीन के लाभार्थी

कोविशील्ड, 731453

कोवैक्सीन, 51289

---------------------------------

उम्र के हिसाब से वैक्सीनेशन के लाभार्थी

45 से 60 वर्ष के लाभार्थी, 246303

60 वर्ष से ऊपर के लाभार्थी, 161106

18 से 44 वर्ष के लाभार्थी, 375333

----------------------------------------

बोले जिम्मेदार

वैक्सीन की 16 हजार से अधिक की डोज मेगा कैंप में लगाई गई है। किसी को भी कोई परेशानी नहीं हुई है। लगातार वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

नरेंद्र देव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जालौन

chat bot
आपका साथी