लोडर में कालाबाजारी का 15 क्विंटल चावल पकड़ा

एसओ अशोक कुमार वर्मा का कहना है कि मुकदमा पजींकृत हो गया है शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 08:24 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 08:24 PM (IST)
लोडर में कालाबाजारी का 15 क्विंटल चावल पकड़ा
लोडर में कालाबाजारी का 15 क्विंटल चावल पकड़ा

संवाद सहयोगी, माधौगढ़ : रेंढ़र थाना क्षेत्र के कमसेरा चौराहे पर एसओजी टीम ने सरकारी चावल से लदे लोडर को पकड़ लिया। चालक से चावल के बारे में जानकारी ली और एसडीएम को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पूर्ति अधिकारी ने जांच की तो सरकारी राशन होने की पुष्टि हुई। पूर्ति अधिकारी ने चालक सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

एसओजी प्रभारी कमलेश कुमार, दारोगा चंदन पांडेय टीम के साथ रविवार देर रात कमसेरा चौराहा पर चेकिग कर रहे थे। लोडर को रोककर चेकिग की तो प्लास्टिक की बोरी में भरे चावल की जानकारी हुई। रूरा निवासी चालक विनय कुमार ने बताया कि एक दुकान से लोड किया था। एसडीएम शालिकराम के निर्देश पर पूर्ति अधिकारी अमोल सिंह चौहान पहुंचे और जांच की। बताया कि चालक ने धंजा गांव से 15.42 क्विंटल सरकारी चावल लोडर में रखा और जालौन बेचने जा रहा था। रेंढ़र थाने में चालक विनय कुमार, मनोज कुमार तिवारी, मोहित तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसओ अशोक कुमार वर्मा का कहना है कि आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी