15 दिनों सें फटी पाइप लाइन, गांव में पानी के मची किल्लत

जालौन 23 जून। पत्नी से परेशान पीड़ित पति कोतवाली

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jun 2020 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 11:10 PM (IST)
15 दिनों सें फटी पाइप लाइन, गांव में पानी के मची किल्लत
15 दिनों सें फटी पाइप लाइन, गांव में पानी के मची किल्लत

संवाद सूत्र, डकोर : कस्बा में गर्मी के मौसम में पेयजल की भारी किल्लत है। दो हफ्ते से नलकूप की पाइप लीकेज है। बाशिदों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पाने से लोगों को भारी परेशानी है। कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं कराया गया है।

डकोर कस्बा की आबादी करीब 15 हजार है। गांव के अंदर 10 कुएं हैं, जो कि काफी पुराने हैं। इनमें पांच पूरी तरह से सूख गए हैं। सरकारी हैंडपंपों में सुबह से शाम तक भीड़ रहती है। पानी की टंकी से पूरे गांव को पानी सप्लाई होता है लेकिन 15 दिनों से लाइन का बड़ा पाइप लीकेज होने से नलकूप चलते ही यह पानी की बर्बादी शुरू हो जाती है। टंकी में पानी नहीं भर पाता है और न ही लोगों को घरों तक पहुंच रहा है। यह पानी सीधा तालाब में जाकर बर्बाद हो रहा है। ग्रामीण योगेश कुमार, राधेश्याम, राजू, लखन, प्रभुदयाल, भारत सिंह, ब्रजेश, ब्रजराज, शिवनाथ, रामलखन, महिपाल, कल्लू, माताप्रसाद आदि का कहना है कि इस समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया अब अधिशाषी अभियंता व डीएम से गुहार लगाई जाएगी। जल संस्थान अभियंता एसपी सिंह यादव का कहना है कि पाइप लाइन जल्द ही ठीक की करवाई जाएगी, जिससे ग्रामीणों के पानी संकट को दूर किया जा सके।

chat bot
आपका साथी