जिले में डेंगू के 14 मरीज मिले, स्वास्थ्य महकमे में खलबली

जागरण संवाददाता उरई जिले में शनिवार को डेंगू के 14 मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में खलबली

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 11:38 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 11:38 PM (IST)
जिले में डेंगू के 14 मरीज मिले, स्वास्थ्य महकमे में खलबली
जिले में डेंगू के 14 मरीज मिले, स्वास्थ्य महकमे में खलबली

जागरण संवाददाता, उरई : जिले में शनिवार को डेंगू के 14 मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। अब तक 131 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जबकि तीन की मौत हो चुकी है। लगातार सामने आ रहे डेंगू के मामलों की वजह से स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है।

पिछले दिनों बरसात के बाद शहर से लेकर गांवों तक मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। ऐसे में डेंगू मलेरिया के मामले अधिक संख्या में सामने आ रहे हैं। शनिवार को डेंगू के 14 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव को लेकर मलेरिया विभाग घर-घर पैराथिरम का छिड़काव कर रहा है। साथ ही जागरूकता के लिए पंपलेट बांटे जा रहे हैं। नालियों में दवाओं का छिड़काव और फॉगिग भी की जा रही है। अन्य लोगों में डेंगू का पता लगाने के लिए रक्त पट्टिका की जांच की गई।

-------------

ये हैं डेंगू के लक्षण

- तेज बुखार आना और ठंड लगना

- ब्लड प्रेशर का सामान्य से बेहद कम हो जाना

- मांसपेशियों, जोड़ों, सिर और पूरे शरीर में दर्द होना

- शारीरिक कमजोरी आना, भूख न लगना

- तीन से चार दिन तक बुखार बना रहना

-कई बार पेट दर्द की शिकायत और उल्टियां होना

-------------

ऐसे करें रोकथाम

- डेंगू की रोकथाम के लिए जरूर है कि घर के आसपास मच्छरों पनपने न दें।

- घर व आफिस के आस-पास जल जमाव न होने दें

- कूलर के पानी को हर हफ्ते बदलें

- गमले और छत पर पड़े डिब्बे, टायरों और पुराने बर्तनों में पानी जमा न होने दें

- घर में साफ-सफाई रखें, हो सके तो घर में मॉस्किटो रेपेलेंट का छिड़काव करें

-----------

तीन साल के डेंगू के आंकड़े

वर्ष - मरीज

2021 - 131

2020 - 22

2019 - 36

----------------

जिले में डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। टीमों को लगाया गया है। जिन क्षेत्रों में मरीज बढ़ रहे हैं वहां एंटी लार्वा छिड़काव कराया जा रहा है। सभी मरीजों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

एनडी शर्मा, सीएमओ, जालौन

chat bot
आपका साथी