जीत की घोषणा होते ही झूमे भाजपाई

जासं, हाथरस : गुरुवार की शाम को हाथरस संसदीय सीट का परिणाम घोषित होने पर जैसे ही भाजपा प्रत्याशी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 01:58 AM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 01:58 AM (IST)
जीत की घोषणा होते ही झूमे भाजपाई
जीत की घोषणा होते ही झूमे भाजपाई

जासं, हाथरस : गुरुवार की शाम को हाथरस संसदीय सीट का परिणाम घोषित होने पर जैसे ही भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह दिलेर को सर्टिफिकेट थमाया गया, कार्यकर्ताओं ने जयघोष के नारे लगाने शुरू कर दिए। हाल के बाहर निकलते ही बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलमालाओं से लाद कर बधाई दी। आयोग के निर्देश के बाद भी कार्यकर्ता इनके पीछे चल दिए। वे अपने ठौर तक पहुंचे, जगह-जगह दिलेर का लोगों ने मुहं मीठा कराते हुए मिठाई का वितरण किया।

आगरा रोड पर बने बैरियर के अलावा दीक्षित धर्मशाला में भी सदर विधायक हरीशंकर माहौर, सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार, रामवीर सिंह भैयाजी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, संजय सक्सेना, हरीशंकर राना भूरा पहलवान, पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा, रमेश चंद्र आर्य, राजीव सेंगर, एसपीएस चौहान, मोहन पंडित, राकेश शर्मा अनाडी, अजयरावत, राजा गणध्वज समेत अन्य लोग प्रतीक्षारत नजर आए। सभी ने नवनिर्वाचित सांसद राजवीर सिंह दिलेर को जीत की बधाई दी।

सुबह के वक्त तो भाजपा के गढ़ में सन्नाटा था, लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ता गया और रुझान आते गए, कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ता गया। सरक्यूलर रोड, मैंडू गेट, भाजपा कार्यालय बाग बेनीराम, चुनाव कार्यालय जय पैलेस, आशीष शर्मा के किला गेट स्थित आवास, नगला बेलनशाह, कमला बाजार, सरक्यूलर रोड समेत विभिन्न स्थानों पर जश्न का दौर शुरू हो गया।

देर शाम को जिलाधिकारी से सर्टिफिकेट प्राप्त होते ही दिलेर बाहर आए तो बारिश शुरू हो गई। इसके बाद भी समर्थक उनके पीछे चलते रहे और पुलिस सुरक्षा में उन्हें चुनाव कार्यालय जय पैलेस पर लाया गया, जहां से अलीगढ़ उनके घर पुलिस सुरक्षा में ले जाया गया।

दूसरे राउंड से ही बदल गई आवोहवा

आतिशबाजी और जुलूस पर प्रशासन की रोक के बावजूद भाजपाई जीत का जश्न मनाने से खुद को रोक नहीं पाए। रुझान आते ही कार्यकर्ता आतिशबाजी करने लगे। भाजपा के गढ़ रहे सरक्यूलर रोड पर जमकर जश्न मनाया गया। लोग ढोल नगाड़े लेकर नाचते हुए नजर आए। श्वेता दिवाकर ने बांटी मिठाई

निवर्तमान सांसद राजेश दिवाकर की पत्नी श्वेता दिवाकर ने अपने आवास पर भाजपा की जीत पर जश्न मनाया। उन्होंने मिष्ठान वितरित कर खुशी मनाई।

जश्न के दौरान लगी आग, मची खलबली

संसू, सादाबाद : भाजपा की जीत को लेकर मनाए जा जश्न के दौरान जवाहर बाजार में आग लगने से खलबली मच गई। शुरूआती रुझानों के बाद मुख्य चौराहे पर आतिशबाजी के दौरान बौहरे जी कलेक्शन के ऊपर लगे फ्लेक्स में आग लग गई। जब आग ने उग्र रूप लिया तो लोगों की नजर आग पर पड़ी। तत्काल पानी डालकर आग पर काबू पा लिया वरना लापरवाही होने पर आग कपड़े के शोरूम तक पहुंच सकती थी। बहरहाल सतर्कता से नुकसान होने से बच गया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी