संक्रमण की चपेट में आ रहे कम उम्र के लोग

फिलहाल 45 साल से अधिक उम्र वालों को लग रहा टीका एक मई से लगेगा 18 साल से ऊपर के लोगों को मुफ्त में टीका।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 01:29 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 01:29 AM (IST)
संक्रमण की चपेट में आ रहे कम उम्र के लोग
संक्रमण की चपेट में आ रहे कम उम्र के लोग

हाथरस : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर खतरनाक है। पिछले साल जहां उम्रदराज लोग ही ज्यादातर संक्रमण की चपेट में आए थे, वहीं इस बार संक्रमण का वार युवाओं को भी चपेट में ले रहा है। दस दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 120 हो गया जिसमें 76 लोग 44 साल से नीचे के हैं। इससे जाहिर होता है कि बुजुर्ग तो सतर्क हैं मगर युवा लापरवाह हो गए हैं। शायद इसीलिए प्रधानमंत्री मोदी ने एक मई से 18 साल से अधिक उम्र वालों को भी टीकाकरण का अवसर दिया है। प्रस्तुत है कोरोना संक्रमण की जद में आए युवाओं को आगाह करती प्रमोद सिंह की रिपोर्ट। होली के बाद निकले केस

कोरोना संक्रमण की जद में लोग कम से कम आएं, इसको लेकर जिले में बेहतर बंदोबस्त किए गए थे। होली से पहले तक जिले में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या तीन से चार थी। लेकिन होली के बाद तेजी से खतरा बढ़ गया। दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा। पिछले दस दिन में आंकड़ा बढ़कर 120 हो गया। युवाओं पर हमला :

पिछले साल उम्र दराज लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण अधिक था। माना जाता है कि युवाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी संख्या में युवाओं को भी चपेट में ले रहा है। पिछले दस दिन में 21 महिलाएं तथा एक नौ साल की बच्ची भी संक्रमित हुई, वहीं 76 लोग ऐसे हैं जिनकी उम्र 44 साल से नीचे है। घर पर रहने वाले रहे सुरक्षित

पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं कम संक्रमित हुई हैं। पुरुष बाहर आवागमन अधिक करने से संक्रमण की जद में आ रहे जबकि महिलाएं अधिकतर घर पर रहती हैं और सुरक्षित रहती हैं।

इनका कहना है

18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों का कोविड टीकाकरण कराने का शासनादेश आने के बाद उनकोटीके लगवाए जाएंगे।

डा. विजेंद्र सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी कुल संक्रमित मरीज-1463

दस दिन में संक्रमित केस : 120

-कोरोना से अब तक हुई मौत : 08

-सोमवार तक कुल जांच : 355686

-जिले में एल टू हॉस्पिटल : 02

-कोविड उपचार के निजी अस्पताल : 03

-लगाया गया स्टाफ: 560

- कोविड टीकाकरण: 90 हजार

------

44 साल तक के कोरोना संक्रमित मरीज

10 अप्रैल

मरीज- 08

महिला: 04

पुरुष: 04

----

11 अप्रैल

मरीज-02

महिला: 01

पुरुष: 01

----

12 अप्रैल

मरीज- 05

महिला: 00

पुरुष : 04

-----

13 अप्रैल

मरीज : 10

महिला : 01

पुरुष : 07

----

14 अप्रैल

मरीज : 03

महिला : 00

पुरुष : 02

------

15 अप्रैल

मरीज : 06

महिला : 01

पुरुष : 02

----

16 अप्रैल

मरीज : 15

महिला : 04

पुरुष: 07

-----

17 अप्रैल

मरीज:20

महिला: 02

पुरुष: 11

----

18 अप्रैल

मरीज:09

महिला:01

पुरुष:04

----

19 अप्रैल

मरीज : 33

महिला : 07

पुरुष : 13

chat bot
आपका साथी