श्रमिकों को ईपीएफ खाते में पैसा जमा करना चाहिए

शिविर का उद्देश्य श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 03:23 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 03:23 AM (IST)
श्रमिकों को ईपीएफ खाते में पैसा जमा करना चाहिए
श्रमिकों को ईपीएफ खाते में पैसा जमा करना चाहिए

जासं, हाथरस: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शिविर आयोजित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव चेतना सिंह ने कहा कि सभी श्रमिकों को ईपीएफ में पैसा जरूर जमा करना चाहिए, क्योंकि यह आपके एवं परिवार की आवश्यकताओं के समय काम आता है।

चेतना सिंह ने कहा कि कभी भी नशे की स्थिति में मशीन पर कार्य न करें बल्कि यदि नशा ही न करें तो बहुत ही अच्छा होगा। नशे की दशा में कार्य करने से कोई भी हादसा हो सकता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने ग्रेच्युटी फंड के बारे में भी जानकारी दी। बताया कि यह सुविधा पांच वर्ष तक एक ही फैक्ट्री में कार्य करने पर मिलती है। शिविर का उद्देश्य है कि श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है, जिससे वह अपनी समस्या रख सकें। कहा कि अपने बच्चों को अवश्य पढ़ायें। सभी श्रमिकों को अपना पंजीकरण अवश्य कराना चाहिए तभी वह योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। श्रम अधिकारी मोहम्मद आजम ने श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं के बारे में बताया। कहा कि श्रमिकों के लिए मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, छात्र पुरस्कार योजना का लाभ मिलता है। उन्होंने यह भी बताया कि अब पंजीकरण कराने के लिए श्रम कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। किसी भी जनसेवा केंद्र से आनलाइन पंजीकरण कराया जा सकता है। विधिक साक्षरता शिविर का संचालन जयप्रकाश तिवारी, अध्यक्ष, राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने किया। इस दौरान नीरज वाष्र्णेय, नायब तहसीलदार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी केके गुप्ता, समाजसेवी जयप्रकाश तिवारी एवं रामगोपाल दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी