अखाड़े में उतरीं महिला पहलवान

संवाद सहयोगी, हाथरस : मेला श्री दाऊजी महाराज में चल रहे कुश्ती दंगल में मंगलवार को चौथे दिन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 01:42 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 01:42 AM (IST)
अखाड़े में उतरीं महिला पहलवान
अखाड़े में उतरीं महिला पहलवान

संवाद सहयोगी, हाथरस : मेला श्री दाऊजी महाराज में चल रहे कुश्ती दंगल में मंगलवार को चौथे दिन महिला पहलवानों की कुश्ती आकर्षण का केंद्र बनी। मेले के दंगल में पहली बार महिला पहलवानों की कुश्ती मिंट्टी वाले अखाड़े में कराई गई, जबकि पिछले साल गद्दे पर महिलाओं की कुश्ती हुई थी।

दाऊजी मेले के दंगल में चौथे दिन मंगलवार की देर रात तक करीब डेढ़ दर्जन महिला पहलवानों ने जोर आजमाए। महिलाओं के मुकाबले रात दस बजे शुरू हुए। इस दौरान दिल्ली पुलिस की अंतर राष्ट्रीय पहलवान सीमा पवार ने दिल्ली के चंदगी राम अखाड़े की नीलम तोमर को हरा दिया। नंदनी यादव मथुरा और संजना दिल्ली के बीच हुए मुकाबले में नंदनी जीतीं। संजू पहलवान हाथरस ने सोनू पहलवान दिल्ली व तन्नू पहलवान दिल्ली ने मोनम हरियाणा को हराया। उत्तर प्रदेश पुलिस की कविता ने दिल्ली की पूजा को हराया। इससे पहले रूस के पहलवान हूमर ने अखाड़े के चक्कर लगाए। इनका मुकाबला बुधवार को होगा।

इससे पहले सोमवार को तीसरे दिन भी पांच बड़ी कुश्तियां हुईं मगर इनमें हार-जीत का फैसला नहीं हो सका। शीलू पहलवान, लाड़पुर (हाथरस) व शाहिद पहलवान (अलीगढ़) के बीच 75 सौ रुपये की कुश्ती हुई जो बराबरी पर छूटी। विक्रम पहलवान (फीरोजाबाद व विक्रम पहलवान, बरी गेट के मध्य 11 हजार रुपये की कुश्ती भी बराबर पर छूटी। भारत पहलवान व अजय पहलवान (कड़ा, हरियाणा) के मध्य 21 हजार की कुश्ती हुई, जो बिना किसी नतीजे के खत्म हुई। रवि पहलवान (झज्जर, हरियाणा) व सचिन पहलवान, बिसावर (सादाबाद) के मध्य 51 हजार की कुश्ती हुई। दोनों पहलवानों ने जीत के लिए जमकर पसीना बहाया, लेकिन कुश्ती बराबरी पर छूटी। दंगल की आखिरी कुश्ती, रामेश्वर पहलवान (हाथरस) व उमेश पहलवान, कारब, दाऊजी, (मथुरा) के बीच एक लाख दस हजार रुपये के इनाम की हुई। काफी देर तक चली इस कुश्ती में भी हार-जीत को लेकर कश्मकश अंत तक चला मगर नतीजा नहीं निकला और बराबरी पर छूटी। इन कुश्तियों से पूर्व करीब तीन दर्जन छोटे मुकाबले हुए। कुश्ती दंगल देखने के लिए दूर-दराज के गांवों के लोग रात बारह बजे तक दंगल परिसर में जमे रहे और पहलवानों के दांव-पेच का आनंद लेते रहे।

दंगल में आज आएंगे

फिल्म स्टार गोविदा

दाऊजी मेले के ऐतिहासिक दंगल में पहलवानों का उत्साह बढ़ाने के लिए बुधवार को फिल्म स्टार गोविंदा आ रहे हैं। दंगल संयोजक डॉ.अविन शर्मा ने उपजिलाधिकारी सदर अरुण कुमार सिंह को भेजे पत्र में कहा है कि फिल्म स्टार गो¨वदा प्राइवेट वाहन से दिल्ली से यमुना एक्सप्रेस-वे से होकर बुधवार शाम छह बजे हाथरस-मथुरा बॉर्डर कंचना फाटक पर आएंगे। शाम साढ़े छह बजे आरपीएम कॉलेज पर पहुंचेंगे। रात आठ बजे दंगल के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने गोविंदा को सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया है।

chat bot
आपका साथी