आधार कार्ड के जरिए डाकघर से निकालें पैसा

बचत योजनाओं के साथ बीमा सुविधा भी दे रहे डाकघर ई-पोस्टल बैंकिग व पासपोर्ट भी बनवाएं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 07:10 AM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 07:10 AM (IST)
आधार कार्ड के जरिए डाकघर से निकालें पैसा
आधार कार्ड के जरिए डाकघर से निकालें पैसा

एआरएस आजाद, हाथरस: अब बैंकों में लंबी लाइन लगाने की जरूरत नहीं है। डाकघरों को ही हाईटेक कर दिया गया है। आधार कार्ड दिखाकर देश में किसी भी बैंक का पैसा आसानी से कहीं भी डाकघर से निकाला जा सकता है। इतना ही नहीं पासपोर्ट जैसी महत्वपूर्ण सुविधा भी डाकघरों के जरिये उपलब्ध कराई जा रही है।

अब डाकघर भी समय के साथ पूरी तरह से बदल गए हैं। आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) योजना से पैसों के लेनदेन को भी बहुत आसान कर दिया गया है। पैसों के लिए अब बैंकों और एटीएम पर लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं है। आप नजदीकी डाकघर से देश के किसी भी कोने में स्थित किसी भी बैंक के खाते का पैसा मात्र आधार कार्ड दिखाकर निकाल सकते हैं। इसमें आपका आधार कार्ड संबंधित बैंक के खाते से लिक होना चाहिए। एक दिन में सिर्फ दस हजार रुपये निकालने की सुविधा दी गई है। निजी व सरकारी बैंकों की सुविधा

मुख्य रूप से उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, सेट्रल बैंक, एसबीआइ, पीएनबी, एक्सिस बैंक, यूनियन बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक इंडियन ओवरसीज, आइसीआइसीआइ, एचडीएफसी, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित कई अन्य बैंक में जमा धन की निकासी डाकघर से की जा सकती है। स्मार्ट फोन और बायोमीट्रिक

मशीन से लैस होंगे डाकिए

अब डाकियों को साइकिल की घंटी नहीं बजानी होगी। वह सीधे ग्राहक से फोन द्वारा संपर्क करेगा। लेन-देन में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ही डाकिए को स्मार्ट फोन व बायोमीट्रिक मशीन दी गई हैं। एईपीएस में लेन-देन का आधार फिगर प्रिट होंगे। इससे कोई दूसरा फर्जीवाड़ा नहीं कर सकेगा। इतना ही नहीं, आनलाइन रुपये जमा करने की सुविधा भी दी गई है। पोस्ट आफिस से बन रहे पासपोर्ट

विदेशों में घूमने के सपने को भी डाकघर पूरा करा रहे हैं। पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले गाजियाबाद जैसे बड़े शहरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। इसमें धन व समय तो खर्च होता ही था साथ ही मानसिक तनाव भी झेलना पड़ता। अब यह सुविधा जिले में हाथरस जंक्शन स्थित डाकघर में दी जा रही है। ग्राहकों को पेपरलेस सुविधाएं

डाकघर में बचत व चालू खाता फोटो, प्रमाणपत्र, फार्म जमा करने के बिना ही खुलवाए जा सकते हैं। ग्राहक अपने खाते में जमा, भुगतान, मोबाइल से सरकारी योजनाओं के अनुदान का डीबीटी, बिजली, गैस, मोबाइल, डीटीएच की सुविधा घर बैठे ही डाकघर के माध्यम से दी जा रही है। खातों में जमा व निकासी की सुविधा भी कहीं भी किसी भी डाकघर से ली जा सकती है। इनका कहना है

डाकघरों में बहुत बदलाव हुए हैं। आनलाइन माध्यम से ग्राहकों को बैंकों से बेहतर सुविधाएं देने का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही डाकघरों में एईपीएस एटीएम सेवा शुरू करा दी जाएगी। बड़े शहरों में यह शुरू हो चुकी है।

रामबाबू सिंह, पोस्टमास्टर, हाथरस

बढ़ी पोस्टकार्ड की बिक्री

संस, हाथरस : मोबाइल के दौर में वैसे पोस्टकार्ड की डिमांड न के बराबर है मगर पिछले तीन दिनों में इसकी मांग अचानक बढ़ी है। तीन दिन में 1600 के करीब पोस्टकार्डों की बिक्री जिलेभर में हुई है। मुख्य डाकघर अलीगढ़ से एक हजार कार्ड और मंगाए गए हैं। मांग बढ़ने की वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामना संदेश भेजा जाना माना जा रहा है। जिलेभर से भाजपा समर्थक और अन्य लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीस वर्ष का शासन काल पूरे होने पर बधाई संदेश भेजा जा रहा है। पोस्टमास्टर रामबाबू सिंह ने बताया कि प्रतिदिन पोस्टकार्ड की बिक्री बढ़ रही है। और पोस्टकार्ड अलीगढ़ से मंगाए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी