कोरोना की तीसरी लहर को देंगे मात

आक्सीजन प्लांट की चल रही तैयारी सीएचसी पर आक्सीजन सपोर्ट बेड लगाएं जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 12:46 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 12:46 AM (IST)
कोरोना की तीसरी लहर को देंगे मात
कोरोना की तीसरी लहर को देंगे मात

जासं, हाथरस : कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए जनपद में अभी इंतजाम अधूरे हैं। न तो आक्सीजन प्लांट तैयार हुए हैं और न ही विशेषज्ञों की व्यवस्था की गई है। डाक्टरों को प्रशिक्षण देकर इसका काम चलाया जाएगा। वहीं पीडियाट्रिक आइसीयू (पीकू) वार्ड के लिए अभी आवश्यक उपकरण नहीं मिले हैं। विभाग की मानें तो बारिश से तीसरी लहर की तैयारियां प्रभावित हो रही हैं।

पीडियाट्रिक आइसीयू वार्ड की स्थिति : बागला जिला अस्पताल के कोविड अस्पताल एमडीटीबी अस्पताल में पीडियाट्रिक आइसीयू (पीकू) स्थापित की जा रही है। दस बेड तैयार कर लिए गए हैं। इसमें इतने ही वेंटीलेंटर लगाए जा रहे हैं। कुछ उपकरण प्रदेश स्तर से आ रहे हैं और स्थानीय स्तर पर सामान की खरीद की जा रही है। यहां पहले से 50 बेड हैं।

आक्सीजन प्लांट की स्थिति : मुरसान सीएचसी में 250 लीटर प्रति मिनट क्षमता का आक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है। वहीं सिकंदराराऊ में 250 लीटर प्रति मिनट क्षमता का आक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा। अभी इसमें तीन से चार दिन और लग सकते हैं। बारिश के कारण काम में रुकावट आई है। बागला जिला अस्पताल परिसर स्थित एमडीटीबी हास्पिटल के पास 1000 लीटर प्रति मिनट क्षमता का आक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाना है। विभाग की मानें तो इसमें अभी 15-20 दिन और लग सकते हैं।

प्रशिक्षण : जनपद के सरकारी अस्पताल खासकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर बाल रोग विशेषज्ञों की कमी है। वहां पर तैनात फिजिशियन को ट्रेनिग दी गई है, ताकि वह तीसरी लहर से निपट सकें।

किट वितरण : निगरानी समितियों के माध्यम से गांव व शहर में किट बांटने का काम चल रहा है। अभी और किटों को मंगाकर वितरण किया जाएगा।

सीएचसी की स्थिति : सासनी, महौ, हसायन व सहपऊ सीएचसी पर 10-10 आक्सीजन सपोर्ट बेड तैयार किए जा रहे हैं। सीएचसी पर 30 बेड तैयार हैं। हसायन में दो वेंटीलेटर जिला मुख्यालय से मंजूर हो गए हैं। दो आइसोलेशन बेड हैं। 17 आक्सीजन के छोटे बड़े सिलिडर उपलब्ध हैं। तीन विशेषज्ञ मौजूद हैं। सासनी सीएचसी की ऊपरी मंजिल पर कोविड वार्ड तैयार किए गए हैं। यहां 31 बेडों की सुविधा है। दो आइसीयू बेड तैयार किए गए हैं। आक्सीजन कंसंट्रेटर लगा रखे हैं। फिलहाल कोई विशेषज्ञ नहीं है। वैसे पांच चिकित्सक हैं। महौ व सहपऊ पर भी यही इंतजाम किए जा रहे हैं। वर्जन

तीसरी लहर की तैयारियां लगातार जारी हैं। समय पर सारे इंतजाम कर लिए जाएंगे। कुछ संसाधन प्रदेश स्तर पर उपलब्ध होने हैं। आक्सीजन प्लांट भी समय पर स्थापित हो जाएंगे।

डा. चंद्रमोहन चतुर्वेदी, सीएमओ

chat bot
आपका साथी