शादी के बाद गहने और कैश लेकर पत्नी गायब

पीड़ित पति ने एसपी सहित विभिन्न उच अफसरों को भेजी शिकायत महिला को खतरनाक गिरोह का सदस्य बताकर कार्रवाई की मांग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 12:52 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 12:52 AM (IST)
शादी के बाद गहने और कैश लेकर पत्नी गायब
शादी के बाद गहने और कैश लेकर पत्नी गायब

संवाद सूत्र, हाथरस : सादाबाद के मोहल्ला पोखरवाला के रहने वाले एक युवक ने दूसरी पत्नी के खिलाफ एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी खतरनाक गिरोह की सदस्य है, जो शादी के नाम पर लोगों की जमीन, कैश आदि हड़प लेता है। यह महिला पीड़ित के यहां से जेवर, कैश लेकर फरार हुई है। पीड़ित पति ने महिला पर यह भी आरोप लगाया है कि वह पूर्व में गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर एक पति की हत्या भी कर चुकी है।

जितेन्द्र कुमार पुत्र विजय सिंह की पत्नी सरिता का कुछ समय पहले कैंसर के चलते निधन हो गया था। सरिता अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गई थी। जितेन्द्र की मुलाकात हसनपुर मुड़ी आगरा निवासी एक व्यक्ति से हुई। उसने जितेन्द्र की मुलाकात टेड़ी बगिया निवासी महिला से कराई। इस महिला ने अपनी बड़ी बहन की बेटी के साथ जितेन्द्र की शादी की बात की। उक्त लोगों ने मिलकर जितेन्द्र की शादी 10 जुलाई 2018 को कोका, चंदपा निवासी युवती के साथ करा दी। उसने शादी के बाद सादाबाद स्थित प्लाट को अपने नाम करने का दबाव बनाया। शादी के कुछ समय बाद ही जितेन्द्र का भाई भूपेन्द्र लापता हो गया। मई 2019 में वह घर से बच्चों के एडमिशन के लिए रखे 30 हजार रुपये और जेवरात लेकर गायब हो गई। जितेन्द्र को पता चला कि उसकी पत्नी टेड़ी बगिया स्थित अपनी मौसी के घर रह रही है। जितेन्द्र जब वहां पहुंचे तो उनके साथ मारपीट कर धमकाया गया। इस दौरान जितेन्द्र को पता चला कि इन लोगों का एक गिरोह है जो शादी के नाम पर लोगों को फंसाता है। जितेंद्र की दूसरी पत्नी पूर्व में दो-तीन बार शादी कर चुकी है। जबकि फीरोजाबाद के एक व्यक्ति से शादी कर वह उसकी हत्या कर चुकी है। छह जून 2019 को उक्त सभी ने जितेन्द्र पर सम्पत्ति उसकी दूसरी पत्नी के नाम करने का दबाव बनाया। उक्त लोगों ने जितेन्द्र के भाई को गायब करने की बात भी कबूली और धमकी दी कि अगर कहीं शिकायत की तो उसका भी पता नहीं चलेगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी