कन्या भ्रूण हत्या रोकना हम सबकी जिम्मेदारी

मुरसान ब्लाक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की टास्क फोर्स की बैठक लोगों को जागरूक संवेदनशील करना सबसे बड़ी आवश्यकता।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 01:34 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 01:34 AM (IST)
कन्या भ्रूण हत्या रोकना हम सबकी जिम्मेदारी
कन्या भ्रूण हत्या रोकना हम सबकी जिम्मेदारी

जासं, हाथरस : विकास खंड मुरसान के सभागार में ब्लाक बाल संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला शक्ति केंद्र, बाल विवाह टास्कफोर्स की बैठक व प्रशिक्षण का आयोजन शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी ज्योति शर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें उन्होंने बाल संरक्षण योजना को बेहद उपयोगी बताया। उन्होंने कहा, कन्या भ्रूण हत्या को रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है।

बैठक में संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बालश्रम, स्पांसरशिप एवं फोस्टर केयर योजना, बाल विवाह प्रतिषेध कानून, घरेलू हिसा व महिला उत्पीड़न, वन स्टाप सेंटर, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर (1098) 181,112 के बारे में जानकारी दी।

विधि सह परिवीक्षा अधिकारी दीपक कुमार, सर्वजन सेवा संस्थान के सचिव एनके पचौरी, स्वास्थ शिक्षा अधिकारी बृजेश कुलश्रेष्ठ ने भी बच्चों से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी लालचंद, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मुकेश पचौरी, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी शांति देवी, आउटरीच कार्यकर्ता कैलाश चंद्र तथा मुरसान विकासखंड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थीं। संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण के दिए निर्देश

जासं, हाथरस: मुख्य विकास अधिकारी आरबी भास्कर ने विकास भवन सभागार में संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। सडीओ ने सर्वे कर रही आरआर टीम एवं निगरानी समितियों को प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराने को कहा। जांच के दौरान कोई भी व्यक्ति संक्रामक बीमारियों से पीड़ित पाया जाता है तो उन घरों के आसपास अधिक से अधिक व्यक्तियों का सैंपल लेकर जांच कराने एवं लगभग 50 मीटर की एरिया में एंटी लारवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। रंगोली बनाकर दिखाया हुनर

जासं, हाथरस : नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा के निर्देशन के अनुसार गांव बरई शाहपुर में पोषण माह अभियान के उपलक्ष्य में सिकंदराराऊ के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रोहित कुमार के नेतृत्व में रंगोली का आयोजन किया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रोहित कुमार ने पोषण माह के तहत स्वच्छता, स्वस्थ आदतें, पोषण और स्वच्छता प्रचार गतिविधियों के महत्व के बारे में जानकारी दी। आंगनबाड़ी में बैगन, टमाटर लौकी, तोरई, दाल, गेहू, (विभिन्न प्रकार की सब्जी और अनाज) से रंगोली बनाई गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता देवी व सहायिका मुन्नी देवी व स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष व अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी