बुखार से महिला समेत चार की मौत

शहर के गांव सुरंगपुरा में हुई दो मौतों से सहमे ग्रामीण बरई शाहपुर लुटसान सहित कई गांवों लगे शिविर।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 04:25 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 04:25 AM (IST)
बुखार से महिला समेत चार की मौत
बुखार से महिला समेत चार की मौत

जागरण टीम, हाथरस : बेमौसम बरसात से एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की मुसीबतें बढ़ती दिख रही हैं। पिछले चौबीस घंटे में चार लोगों मौत बुखार के कारण हुई है। बारिश की व्यवधान के बीच सासनी सहित कई स्थानों पर शिविर लगाए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार गांवों में सैंपल लेकर मलेरिया, डेंगू और कोविड की जांच करा रही हैं। सोमवार को 142 लोगों की जांच के लिए ब्लड सैंपल लिए गए।

शहर से सटे कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव सुरंगपुरा निवासी 32 वर्षीय डालचंद पुत्र किशोरी को आठ दिन से बुखार आ रहा था। शहर के एक प्राइवेट हास्पिटल में इलाज चल रहा था। हालत गंभीर होने पर आगरा ले जाने की सलाह डाक्टर ने दी। स्वजन उन्हें आगरा ले जा रहे थे। सादाबाद के निकट रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। गांव की 28 वर्षीय द्रोपा पत्नी दीवान को भी आठ दिन से बुखार आ रहा था। हालत खराब होने पर परिवार के लोग उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए, जहां पर उपचार के दौरान द्रोपा की मौत हो गई। गांव में बुखार से दो मौत होने से ग्रामीण सहम गए हैं। वहीं सीरकुंडा गांव में कालीचरन के युवा पुत्र को कई दिन से बुखार आ रहा था। सोमवार को निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे परिवार में हाहाकार मच गया। शिविर लगाकर दवा वितरित

क्षेत्र के गांव बरई शाहपुर में बुखार से हुई मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में आ गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को गांव में आनन-फानन स्वास्थ्य शिविर लगाया जिसमें बुखार पीड़ित लोगों की जांच की गई एवं दवा का वितरण किया गया। वहीं चिकित्सा अधीक्षक ने नगर में मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर प्रतिदिन फागिग तथा एंटी लारवा का छिड़काव कराने के लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में चिकित्साधीक्षक ने कहा है कि कस्बे में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इसके कारण कस्बे में प्रतिदिन डेंगू एवं मलेरिया पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है। मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिग व एंटी लार्वा का छिड़काव जरूरी है। इस बीच सासनी के गांव लुटसान में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। नगला जहरू में युवक की मौत

फोटो-41 व 42

संसू, सासनी : क्षेत्र के गांव नगला जहरू में बुखार से पीड़ित 26 वर्षीय युवक मलखान की मौत हो गई। स्वजन के मुताबिक सोमवार को 26 वर्षीय मलखान पुत्र भगवानदास को उपचार के लिए अलीगढ़ लेकर गए थे जहां उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। गांव में सन्नाटा पसर गया। गांव में कई और भी बीमार पड़े हैं, मगर स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी तक गांव में नहीं पहुंची है।

chat bot
आपका साथी