मासूम की हादसे में मौत, मचा कोहराम

कोतवाली चंदपा के एक गाँव में गुरुवार की सुबह एक चार साल का मासूम परिवार की ही मैक्स गाड़ी के नीचे आ गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 01:42 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:42 AM (IST)
मासूम की हादसे में मौत, मचा कोहराम
मासूम की हादसे में मौत, मचा कोहराम

संसू, हाथरस : कोतवाली चंदपा के एक गाँव में गुरुवार की सुबह एक चार साल का मासूम परिवार की ही मैक्स गाड़ी के नीचे आ गया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे स्वजन निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। पिछले कई साल से मासूम अपनी ननिहाल में रह रहा था। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने हादसे की जानकारी पर अनभिज्ञता जाहिर की है। युवक के साथ मारपीट

संस, हाथरस : हसायन के एक व्यक्ति ने शहर के पत्थरवाले मोहल्ले के निकट एक कबाड़ वाले की दुकान पर आकर सामान बेचा था। गुरुवार को युवक जब रुपये नहीं दिए तो कबाड़ी की दुकान पर पहुंच गया। वहां युवक के साथ कबाड़ी वाले ने मारपीट कर दी। पीड़ित ने कोतवाली हाथरस गेट जाकर मामले की तहरीर दी है। पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

संस, हाथरस : मलखान सिंह इंटर कॉलेज ठूलई में शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें भिखारीलाल को शाखा इकाई का अध्यक्ष चुना गया। रजनी देवी उपाध्यक्ष और जितेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष चुने गए। इसके अलावा कई अन्य पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी प्रधानाचार्य रामबाबू सिंह द्वारा की गई। मम्मी-पापा घर चलो

संस, हाथरस: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के रमनपुर निवासी एक महिला अपने पति को छोड़कर अपनी उम्र के दूसरे व्यक्ति के साथ चली गई। अब महिला और युवक के स्वजन दोनों को तलाश रहे हैं। नगला अलगर्जी में जब दोनों के स्वजन पहुंचे तो वह व्यक्ति वहां से भाग गया। स्वजन की ओर से कोतवाली हाथरस गेट में तहरीर दी गई है।

दबंग महिला से परेशान

पहुंचा एसडीएम के पास

संसू, सादाबाद : थाना क्षेत्र के गांव थलूगढ़ी निवासी विजय सिंह पुत्र सांवलिया सिंह ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि उसके खेत पास एक सरकारी नाली है, जिसको गांव की एक महिला ने तोड़कर अपने चक में मिला लिया है तथा चकरोड को भी तोड़ लिया है। आरोप है कि महिला झगड़ालू किस्म की है। चकरोड व नाली के संबंध में कुछ कहने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है। इस मामले की शिकायत किसान ने उप जिलाधिकारी से भी की है।

chat bot
आपका साथी