हाथरस में उमड़े वोटर, 70.55 फीसद मतदान

लाखों मतदाताओं ने एक ही दिन में लिखी किस्मत परिणाम जानने को करना होगा दो मई का इंतजार प्रत्याशियों में 3621 प्रधान 2461 बीडीसी 311 जिला पंचायत सदस्य व 1270 ग्रापं. सदस्य।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 12:46 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 12:46 AM (IST)
हाथरस में उमड़े वोटर, 70.55 फीसद मतदान
हाथरस में उमड़े वोटर, 70.55 फीसद मतदान

जागरण संवाददाता, हाथरस: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को दिनभर वोटवर्षा हुई। पूरे जनपद में उमड़े वोटर और 70.55 फीसद हुआ मतदान। देर शाम 4106 पदों के लिए मैदान में 7663 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटिकाओं में कैद हो गई। मतगणना दो मई को होगी।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में हाथरस समेत कई अन्य जनपदों में मतदान था। मतदान के अभी तीन चरण और बचे हैं। गुरुवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था। कहीं कम तो कहीं ज्यादा वोटर मतदान केंद्र पर पहुंचे थे। मतदान पार्टियों ने दिनभर वोटिग कराई। पूरे मतदान पर पुलिस और प्रशासन की पैनी निगरानी थी। प्रेक्षक समेत अन्य अफसर सुबह से ही मतदान का जायजा लेने निकल चुके थे। छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। देर शाम तक पूरे जनपद में 70.55 फीसद मतदान हुआ। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों का उत्साह देखने को मिला। चुनाव कंट्रोल रूम के अनुसार 9 बजे तक 9.63 फीसद मतदान, 11 बजे तक 19.83 फीसद मतदान, एक बजे तक 36.05 फीसद मतदान, तीन बजे तक 49,95, पांच बजे तक 64.68 फीसद मतदान और छह बजे तक 70.55 फीसद मतदान हुआ। प्रधान पद के 3,621 उम्मीदवारों के अलावा 2461 बीडीसी, 311 जिला पंचायत सदस्य व 1270 ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार हैं। 777 मतदान केंद्रों के 1636 बूथों पर वोट डाले गए। हाथरस जनपद में प्रधानी के 463, जिला पंचायत सदस्य के 24, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 599 पदों के लिए मतदान हुआ।

एक नजर

463 प्रधान समेत अन्य पदों के लिए गुरुवार को हुई वोट वर्षा

24 जिला पंचायत सदस्य के लिए भी मतदाताओं ने किया वोट का अधिकार

5781 पद हैं ग्राम पंचायत सदस्य के जनपद की 463 ग्राम सभाओं में

599 पद हैं क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए, ब्लाक प्रमुख चुनते हैं बीडीसी

chat bot
आपका साथी