वीरेश और चंचल ने सबसे दूर फेंका गोला

-एमजी पॉलीटेक्निक में चल रही हैं खेलकूद प्रतियोगिताएं पूरे दिन पसीना बहाते नजर आए विभिन्न खेलों के खिलाड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 01:34 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 01:34 AM (IST)
वीरेश और चंचल ने  सबसे दूर फेंका गोला
वीरेश और चंचल ने सबसे दूर फेंका गोला

संस, हाथरस : एमजी पॉलीटेक्निक में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता में सोमवार को दिनभर खिलाड़ी पसीना बहाते रहे। प्रधानाचार्य ने मशाल जलाकर छात्र-छात्राओं को खेल भावना की शपथ दिलाई।

सोमवार को खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर दौड़ में पंकज यादव प्रथम, देवेंद्र चौधरी द्वितीय व हरिओम चौधरी तृतीय रहे। छात्रा वर्ग में ललितेश प्रथम, चंचल द्वितीय व रश्मि तृतीय रहीं। 200 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में पंकज यादव प्रथम, अशीष कुशवाह द्वितीय व उपदेश कुमार तृतीय रहे। छात्रा वर्ग में ललितेश प्रथम, चंचल द्वितीय व रश्मि तीसरे स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में उपदेश कुमार प्रथम, पंकज यादव द्वितीय व हरिओम चौधरी तृतीय रहे। छात्रा वर्ग में रजू प्रथम, चंद्रवती द्वितीय व मानसी तृतीय रहीं। गोला फेंक छात्र वर्ग में वीरेश यादव प्रथम, नीरज सिंह द्वितीय, संदीप कुमार तृतीय रहे। छात्रा वर्ग में चंचल प्रथम, नीतू द्वितीय व शिवानी तीसरे स्थान पर रहीं। चकती फेंक छात्र वर्ग में अंकित कौशिक प्रथम, अभिषेक द्वितीय व फैजान खान तृतीय रहे। छात्रा वर्ग में ललितेश प्रथम, नीतू द्वितीय व चंद्रवती तृतीय रही। भाला फेंक छात्र वर्ग में मानवेंद्र प्रथम, विश्नू कुमार द्वितीय व नीरज सिंह तृतीय रहे। छात्रा वर्ग में रंजू प्रथम, चंद्रवती द्वितीय व मानसी तृतीय रहीं। प्रतियोगिता के दौरान प्रधानाचार्य मुकेश कुमार, भूपेंद्र सिंह, सुरेश चंद्र यादव, नीलू सिंह, चंद्रकांत कुलश्रेष्ठ, विपिन कुमार मौर्य, नरेश चंद्र आदि उपस्थित रहे। जिला पोषण समिति की बैठक आज

जासं, हाथरस: मुख्य विकास अधिकारी आरबी भास्कर ने बताया कि पोषण अभियान के अंतर्गत जिला पोषण समिति एवं जिला निगरानी समिति की मासिक समीक्षा बैठक मंगलवार को प्रात: 11:30 बजे से कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में होगी।

chat bot
आपका साथी