तालाब में नहाने गया ग्रामीण डूबा, बुलाए गए गोताखोर

सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव कचौरा निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति शनिवार दोपहर नहाने के लिए तालाब पर गया था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 12:28 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 12:28 AM (IST)
तालाब में नहाने गया ग्रामीण डूबा, बुलाए गए गोताखोर
तालाब में नहाने गया ग्रामीण डूबा, बुलाए गए गोताखोर

संसू, हाथरस : सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव कचौरा निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति शनिवार दोपहर नहाने के लिए तालाब पर गया था। काफी देर बाद भी वह बाहर नहीं निकला तो ग्रामीणों ने स्वजन को सूचना दी। गहरे तालाब में उसे तलाशने के लिए कासगंज जिले से गोताखोर बुलाए गए, लेकिन देर शाम तक तलाश नहीं पाए।

कोतवाली क्षेत्र के गांव कचौरा में सुम्मेरपुर रोड पर एक बड़ा गड्ढा है। पानी भर जाने के कारण यह बड़े तालाब का रूप ले चुका है। बरसात के पानी से लबालब भरा हुआ है, जिसकी गहराई लगभग 25-30 फुट बताई जा रही है। शनिवार दोपहर को गांव कचौरा निवासी 45 वर्षीय शिवचरन इस तालाब में नहाने के लिए गए थे। वे गहरे पानी में चले गए। वे ईंट भट्ठे पर मजदूरों की ठेकेदारी करते हैं। स्वजन में हाहाकार मच गया था। कोतवाल प्रवेश राणा एवं कचौरा पुलिस चौकी प्रभारी यतेंद्र सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान मौके पर पहुंचे तब कासगंज से चार गोताखोर बुलाए गए। बाइक की चेन में दुपट्टंा फंसने से मौत

संसू, सिकंदराराऊ: मोहल्ला नौरंगाबाद पूर्वी निवासी मिथिलेश कुमारी नगर पालिका में संविदा पर सफाई कर्मी थी। शनिवार की सुबह वह बाइक पर सवार होकर किसी परिचित के साथ टूंडला जा रही थी। हाथरस रोड पर गांव बस्ती के पास उनका दुपट्टा बाइक की चेन में आ गया, जिससे वह सड़क पर गिर गर्इं सीएचसी से स्वजन अलीगढ़ ले जा रहे थे। रास्ते में मिथिलेश की मौत हो गई। बाइक को बचाने के चक्कर में पलटी कार

संस, हाथरस : अलीगढ़ का कोई भाजपा नेता अपनी कार से आगरा की ओर जा रहा था। बाइपास पर लहरा के निकट अचानक एक बाइक पर सवार दो लोग आमने आ गए। उन्हें बचाने के चक्कर में कार चालक ने कार को गड्ढे की ओर उतार दी। इससे बाइक सवार दोनों लोगों की जान बच गई, लेकिन कार सवार तीनों लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी के बाद कोतवाली हाथरस गेट पुलिस मौके पर पहुंची। घायल किसी प्राइवेट अस्पताल में उपचार कराने के लिए चले गए।

chat bot
आपका साथी