प्रधानों ने लिया जल संचयन व पीपल के पौधे लगाने का संकल्प

ग्राम पंचायतों की पहली बैठक को लेकर उत्साहित नजर आए नव निर्वाचित ग्राम प्रधान और सदस्यगण।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 01:08 AM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 01:08 AM (IST)
प्रधानों ने लिया जल संचयन व पीपल के पौधे लगाने का संकल्प
प्रधानों ने लिया जल संचयन व पीपल के पौधे लगाने का संकल्प

जागरण संवाददाता, हाथरस: गुरुवार को ग्राम पंचायतों की पहली बैठक में 201 प्रधानों और 2164 सदस्यों ने जल संचयन के साथ पीपल के पौधे लगाने का संकल्प लिया। बैठक में कोरोना से निपटने को लेकर भी चर्चा हुई। कई समितियों का गठन भी किया गया। प्रधानों ने कहा कि पीपल के पेड़ लगाने से हमें 10 गुना ऑक्सीजन मिलती है। जल संचयन भी आने वाले कल के लिए बहुत जरूरी है। खुले में की गई पहली बैठक

ग्रामों पंचायतों में पहली बैठक कराने को लेकर तैयारियां पहले ही कर ली गई थीं। सचिव की ओर से नव निर्वाचित प्रधान और सदस्यों को पहली बैठक की सूचना दे दी गई थी। बैठक को लेकर नव निर्वाचित प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य उत्साहित दिखे। वे बैठक शुरू होने से पहले ही आ चुके थे। सही वक्त पर अधिकांश ग्राम पंचायतों में बैठकें शुरू हो गईं और गांव में होने वाले विकास कार्यों को लेकर चर्चा के साथ कोरोना से निपटने पर गंभीरता के साथ मंथन किया गया। प्रधानों ने कोरोना से निपटने में ग्राम पंचायत सदस्यों से पूरा सहयोग करने की अपील की। प्रधानों व सदस्यों ने लिया संकल्प

जल संचयन और गांव में 10-10 पीपल के पौधे लगाने का संकल्प ग्राम प्रधानों के साथ सभी सदस्यों ने भी हाथ उठाकर लिया। कहा कि जल संचयन आने वाले कल के लिए जरूरी है। अगर अभी से जल का संचयन नहीं किया तो आने वाले वक्त में हमारी पीढ़ी बूंद-बूंद पानी के लिए तरस जाएगी। जल संचयन के अलावा पौधारोपण भी जरूरी है। पौधारोपण एवं जल संचयन को लेकर डीएम रमेश रंजन भी प्रधानों से संवाद में अपील कर चुके हैं।

सिकंदराराऊ के गांव मुबारिकपुर कपसिया ग्राम पंचायत की बैठक के दौरान पानी का संचय एवं पौधारोपण का संकल्प ग्राम प्रधान रूम सिंह एवं सदस्यों ने सामूहिक रूप से लिया। हसायन ब्लाक की ग्राम पंचायत मैदामई में ग्राम प्रधान डॉ. सत्यभान सिंह तथा सदस्यों ने संकल्प दोहराया। पुरदिलनगर क्षेत्र के ग्राम बरसामई में प्रधान नीरज कुमार यादव ने ग्राम विकास के लिए कमेटी का गठन किया तथा जल संचयन व कोरोना महामारी से निपटने पर मंथन किया। सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला सलेम में भी जल संचयन का संकल्प प्रधान व सदस्यों ने लिया। सादाबाद के कुरसंडा, गुरसौटी और हसायन ब्लाक के ग्राम पंचायत बाण, रति का नगला की ग्राम पंचायत कल्लूपुरा में बोर्ड की बैठक के बाद सभी सदस्य और प्रधानों ने पानी का संरक्षण और पौधारोपण का संकल्प लिया। पौधों की देखरेख का भी संकल्प

संसू, सासनी : ग्राम पंचायत गारवगढ़ी की खुली बैठक ग्राम प्रधान कुंती देवी की अध्यक्षता में हुई। विकास एवं शिक्षा समिति जैसी करीब आधा दर्जन समितियों का गठन किया गया। पंचायत सचिव ने समिति अध्यक्षों को दायित्वों का बोध कराया। बैठक में संकल्प लिया गया कि पंचायत में ऑक्सीजन देने वाले पौधे नीम, पीपल, बरगद, अशोक एवं मनीप्लांट जैसे पौधों का रोपण कर उनकी देख रेख का दायित्व पंचायत निभाएगी। 20 पंचायतों में समितियां गठित

संसू, सादाबाद: गुरुवार को ग्राम पंचायतों की पहली बैठक का आयोजन उन सभी पंचायतों में किया गया, जिन पंचायतों के प्रधानों को शपथ दिलाई गई थी, लेकिन 10 ग्राम पंचायतों में कोरम के अभाव में समितियों का गठन नहीं हो सका। लिहाजा 20 ग्राम पंचायतों में समितियां गठित होने के बाद पंचायत के कार्य प्रारंभ हो गए। कुरसंडा में प्रधान मनीषा चौधरी ने बैठक में 6 समितियों का गठन किया।

तीन ग्राम पंचायतों में नहीं हुई खुली बैठक

संसू, सहपऊ : सरकारी दिशा-निर्देशों के बावजूद विकास खंड की ग्राम पंचायत कोकना खुर्द, मांगरू एवं बढ़ार में ग्राम पंचायत की प्रथम खुली बैठक नहीं हो सकीं। एडीओ पंचायत राजीव कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत कोकना खुर्द के प्रधान बीमार होने के कारण हॉस्पिटल में भर्ती हैं। ग्राम पंचायत बढ़ार में सभी सदस्य बैठक में नहीं पहुंचे। वहीं मांगरू के ग्राम प्रधान अपरिहार्य कारण से गांव से बाहर गए थे, जिसके चलते तीनों गांवों में बैठक नहीं हो सकी।

उन्होंने बताया कि गुरुवार को 16 ग्राम पंचायतों में खुली बैठक हुई। विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव पास किए गए। थरौरा में पंचायत घर पर ग्राम प्रधान मनोज यादव की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत अधिकारी ईश्वर चंद्र यादव व ग्राम सभा खोंडा में पंचायतघर पर ग्राम प्रधान कमलेश देवी की अध्यक्षता में खुली बैठक हुई। स्वच्छता साफ-सफाई, सैनिटाइजर का छिड़काव, पेयजल आपूर्ति, हैंडपंपों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, टूटे नाली खरंजे आदि के प्रस्तावों पर मुहर लगी।

chat bot
आपका साथी