दोपहर होते ही वैक्सीन खत्म, झेली दिक्कत

जिला अस्पताल सहित कई केंद्रों पर दोपहर बाद नहीं लग पाए टीके वैक्सीन के खत्म हो जाने पर लोगों को निराश होकर घर लौटना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 04:37 AM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 04:37 AM (IST)
दोपहर होते ही वैक्सीन खत्म, झेली दिक्कत
दोपहर होते ही वैक्सीन खत्म, झेली दिक्कत

संवाद सहयोगी, हाथरस : कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है, लेकिन विभाग पर्याप्त वैक्सीन का इंतजाम नहीं कर पा रहा है। कुछ दिन से लगातार प्रतिदिन वैक्सीन कम पड़ जाती है और लोगों ने निराश होकर लौटना पड़ता है। बुधवार को फिर वैक्सीन कम पड़ने के कारण दोपहर तक ही छह स्थानों पर टीकाकरण हो सका। सात स्थानों पर सिर्फ 918 लोगों को टीके लगे।

बुधवार दोपहर तक सिर्फ महिला अस्पताल, मधुगढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मुरसान सीएचसी, सादाबाद व सिकंदराराऊ सीएचसी के अलावा बीएलएस इंटरनेशन स्कूल में टीकाकरण कराया गया। 18 साल से अधिक आयु वर्ग के 432 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई। 180 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगाई गई। 45 साल से अधिक आयु वर्ग के 106 लोगों को प्रथम तथा 200 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। दो स्थानों पर शिविर में लगे टीके

बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल प्रांगण में टीकाकरण अभियान की शुरुआत विद्यालय के संस्थापक बीएल शर्मा ने की। प्रधानाचार्य संजीत सोनी ने भी टीकाकरण में भाग लिया। सभी अध्यापकों के कोविड-नियमों के पालन की प्रशंसा की। प्रधानाचार्य ने प्रशासन की ओर से आयोजित टीकाकरण अभियान के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। निकाली जागरूकता रैली

भारत सरकार की राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की पहल पर जागरूकता अभियान चलाया गया। सर्वहितकारी शिक्षा प्रसार समिति गोवर्धन, मथुरा के तत्वावधान में जागरूकता रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने करते हुए कहा कि भारत सरकार के जागरूकता अभियान चलाने की पहल बहुत ही सराहनीय है। इस समय इस अभियान की अत्यंत आवश्यकता है। यह कोरोना महामारी बहुत ही भयावह है। इसके विरुद्ध हम तभी लड़ सकते हैं, जब प्रधानमंत्री के दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। पर्यटन स्थलों और बाजारों में बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित न हो। हम सभी को बिना मास्क लगाए नहीं निकलना चाहिए। शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करना चाहिए। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर खतरनाक बताई जा रही है। इसलिए इस लहर से लड़ने के लिए हम सभी को अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराना होगा। वैक्सीन मीटर

कुल टीकाकरण- 273075

14 जुलाई को टीकाकरण-918

chat bot
आपका साथी