टीकाकरण से दूर होगा महामारी का खतरा, अवश्य लें वैक्सीन

रामनगर कालोनी में शिविर लगाकर कराया टीकाकरण पालिकाध्यक्ष ने टीकाकरण के लिए लोगों को किया जागरूक।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 03:34 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 03:34 AM (IST)
टीकाकरण से दूर होगा महामारी का खतरा, अवश्य लें वैक्सीन
टीकाकरण से दूर होगा महामारी का खतरा, अवश्य लें वैक्सीन

संवाद सहयोगी, हाथरस : वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए देशभर में अभियान चलाया जा रहा है। जगह-जगह शिविर लगाकर लोगों का टीकाकरण हो रहा है। यह शिविर सबका स्वास्थ्य व सबका विश्वास, नीति के तहत लगाए जा रहे हैं।

ये उद्गार गुरुवार को मथुरा रोड स्थित रामनगर कालोनी में टीकाकरण के लिए लगवाए गए शिविर का शुभारंभ करते हुए नगर पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह देशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए मुहिम चलाई है, उसमें भाजपा का हर कार्यकर्ता 'सेवा ही संगठन' के भाव से जुड़कर कार्य कर रहा है। इसमें अधिक संख्या में लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए जगह-जगह शिविरों का आयोजन कर लोगों को उनके घर के नजदीक ही टीकाकरण कराने की सुविधा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण कराने से ही महामारी को हम समाप्त कर सकते हैं। उन्होंने शिविर में आए लोगों को मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किए। इस दौरान नरेंद्र ग्रोवर, अमित गुलाठी, अरुण कुमार, हर्ष शर्मा, अभिषेक रावत, विशाल दीक्षित, तनिश अरोरा, गोपाल दुआ मौजूद थे। 2124 लोगों का कराया कोविड का टीकाकरण

संवाद सहयोगी, हाथरस : कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविड वैक्सीन बहुत जरूरी है। लगातार टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है। गुरुवार को 47 स्थानों पर 2124 लोगों को कोविड के टीके लगाए गए।

18 साल से अधिक आयु वर्ग वाले 1365 लोगों का टीकाकरण कराया गया। साथ ही 45 साल से अधिक आयु वर्ग के 366 लोगों को प्रथम व 393 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगाई गई। प्रतिभागियों को दिया गया प्रशिक्षण

नेहरू युवा केंद्र हाथरस एवं अलीगढ़ के सभी स्वयं सेवक साथियों एवं युवा मण्डल के सदस्यों को गूगल मीट वेबिनार के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में युवाओं को कोविड-19 के टीकाकरण के प्रति स्वयं सेवकों एवं युवा मंडल के सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर आरिफ अली, शादाब अहमद डीएमसी यूनिसेफ, दिव्या शर्मा मौजूद रहीं। नहीं मिला कोई संक्रमित, पांच ने कोरोना को हराया

संस, हाथरस: कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा जिले में लगातार कम हो रहा है। गुरुवार को दूसरे दिन भी कोई संक्रमित नहीं मिला। वहीं पांच मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी। जिले में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 24 रह गया है।

कोरोना मीटर

कुल जांच:(एक अप्रैल से अब तक)

111528

कुल केस :(एक अप्रैल से अब तक)

1540

आज हुई जांच : 1500

नए केस:00

स्वस्थ्य हुए:5

सक्रिय केस:24

आज हुई मृत्यु:00

chat bot
आपका साथी