जुलाई में गांव-गांव जाकर किया जाएगा टीकाकरण

राजस्व गांवों तथा उनसे जुड़े मजरों में चलेगा टीकाकरण अभियान बुधवार को 47 केंद्रों पर 2064 लोगों के लगाए गए कोविड के टीके।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 12:30 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 12:30 AM (IST)
जुलाई में गांव-गांव जाकर किया जाएगा टीकाकरण
जुलाई में गांव-गांव जाकर किया जाएगा टीकाकरण

संवाद सहयोगी, हाथरस : कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए अब बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। एक जुलाई से गांव-गांव जाकर टीमों के द्वारा कोविड टीका लगाया जाएगा। इसके लिए उच्च अधिकारियों की ओर से सीएमओ को निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को 47 केंद्रों पर 2064 लोगों का टीकाकरण कराया गया।

कोरोना संक्रमण रोकने में वैक्सीन का बहुत बड़ा योगदान है। अभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड टीकाकरण कराया जा रहा है, लेकिन कोविड टीकाकरण को व्यापक स्तर पर कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। जुलाई में राजस्व गांवों तथा उनसे जुड़े छोटे गांवों व मजरों में जाकर टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानों का सहयोग लिया जाएगा। टीकाकरण से पहले टीम गांव में जाकर ग्रामीणों को जागरूक करेगी। उसी दिन जो-जो लोग टीकाकरण कराने के लिए नाम अंकित कराएंगे, अगले दिन टीमों के द्वारा टीकाकरण किया जाएगा। 2064 का हुआ टीकाकरण

बुधवार को 18 साल से अधिक आयु वाले 1217 लोगों का टीकाकरण 47 स्थानों पर किया गया। वहीं 45 साल से अधिक आयु वाले 384 लोगों को टीके की प्रथम डोज लगाई गई। 463 लोगों को दूसरी डोज दी गई। 24 घंटे में नहीं हुआ कोई संक्रमित

संस, हाथरस : बुधवार का दिन स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के लिए राहत भरा रहा। पिछले 24 घंटे में एक भी केस कोरोना संक्रमित का नहीं निकला। वहीं 11 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से जंग जीत ली। अब जिले में फिलहाल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 29 है।

--------

कोरोना मीटर

कुल जांच:(एक अप्रैल से अब तक)

110028

कुल केस :(एक अप्रैल से अब तक)

1540

आज हुई जांच : 1500

नए केस:00

स्वस्थ्य हुए:11

सक्रिय केस:29

आज हुई मृत्यु: 2

chat bot
आपका साथी