पांच दिन में 45 लाख तक के काम, होगा सत्यापन

दिसंबर में प्रधानों का कार्यकाल जब खत्म होने की तारीख नजदीक आई तो जनपद में काम तेज हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 12:02 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 12:02 AM (IST)
पांच दिन में 45 लाख तक   के काम, होगा सत्यापन
पांच दिन में 45 लाख तक के काम, होगा सत्यापन

जासं, हाथरस: दिसंबर में प्रधानों का कार्यकाल जब खत्म होने की तारीख नजदीक आई तो जनपद में कई गांवों में महज पांच दिन में 10 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक के कार्य ग्राम पंचायतों में रातोंरात करा दिए गए। ऐसी ग्राम पंचायतों की सूची बनाई गई है, ताकि उनकी जांच कराई जा सके। सीडीओ ने ऐसी ग्राम पंचायतों में कराए गए कार्यों का सत्यापन करने के लिए ब्लाक स्तरीय टीमों का गठन किया है।

दिसंबर में जनपद के प्रधानों का कार्यकाल खत्म हो गया था। इससे पहले ही कई ग्राम पंचायतों में पांच दिन में 10 से 25 लाख रुपये तक के विकास कार्य दर्शाए गए हैं। इस बात की जानकारी जब मुख्य विकास अधिकारी आरबी भास्कर को हुई तो उन्होंने ब्लाक स्तरीय टीमें गठित कर जांच के निर्देश दिए। जिन ब्लाकों में जांच कराई जानी है उनमें सासनी, सहपऊ, सिकंदराराऊ और हसायन हैं। जांच के लिए सीडीओ ने सहायक विकास अधिकारी स्तर के अधिकारियों को नामित किया है। जानकारी मिली है जिन ग्रामों में काम कराए गए हैं उनकी संख्या करीब 20 है। जांच समितियों को सात दिन के अंदर जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है। जांच रिपोर्ट न देने पर सीडीओ ने कार्रवाई करने की बात कही है। सूत्र बताते हैं कि अगर फटाफट कराए गए कार्यों में घालमेल मिला तो न सिर्फ पूर्व प्रधानों पर शिकंजा सकेगा बल्कि सचिव के खिलाफ भी निलंबन और वेतन से वसूली तक की कार्रवाई की जा सकती है। इस आदेश को लेकर कई प्रधानों व सचिवों में भी दहशत है।

chat bot
आपका साथी