बिना फर्नीचर-सीसीटीवी कैमरे वाले विद्यालय भी परीक्षा केंद्र

आखिर कार यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी हो गई। पिछले साल की तुलना में 18 केंद्र अधिक बनाए गए हैं। अधिक केंद्र बनाने की वजह कोविड को बताया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 12:55 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 12:55 AM (IST)
बिना फर्नीचर-सीसीटीवी कैमरे  वाले विद्यालय भी परीक्षा केंद्र
बिना फर्नीचर-सीसीटीवी कैमरे वाले विद्यालय भी परीक्षा केंद्र

जासं, हाथरस : आखिर कार यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी हो गई। पिछले साल की तुलना में 18 केंद्र अधिक बनाए गए हैं। अधिक केंद्र बनाने की वजह कोविड को बताया जा रहा है। इस बार भी ऐसे केंद्र बन गए हैं जो बिना संसाधनों के हैं।

नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाना तो दूर फर्नीचर तक नहीं है। सहायता प्राप्त कॉलेजों की तुलना में वित्तवहीन विद्यालय अधिक केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों को लेकर आपत्ति 30 जनवरी तक ऑनलाइन मांगी गई है।

सिकंदराराऊ तहसील में राजकीय हाईस्कूल पचायता है, जिसमें 252 परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया गया है। इसमें हाईस्कूल के 132 और इंटरमीडिएट के 120 परीक्षार्थी शामिल हैं। इस विद्यालय में महज चार कमरे हैं। यहां फर्नीचर नहीं है और न ही सीसीटीवी कैमरे हैं। इसके अलावा सिकंदराराऊ, हाथरस, पुरदिलनगर और हसायन के कई और केंद्र बनाए जाने को लेकर खासी चर्चा है। पड़ताल की जाए तो और भी परीक्षा केंद्र ऐसे मिल सकते हैं जो नकल विहीन परीक्षा के मानक पूरे नहीं करते। संसाधनों की कमी के चलते पचायता के विद्यालय को परीक्षा केंद्र न बनाने की डीआइओएस से मांग की गई है।

कोविड की वजह से अधिक केंद्र

पिछले साल जनपद में 76 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जबकि इस बार 94 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार 18 परीक्षा केंद्र अधिक बनाए गए हैं। कोविड के कारण शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए इस बार परीक्षार्थियों को अंतर से बैठाया जाएगा। 49 हजार 432 परीक्षार्थी बैठेंगे

जनपद में बनाए गए 94 परीक्षा केंद्रों में कुल 49 हजार 432 परीक्षार्थियों को परीक्षा दिलाने की तैयारी है। इसमें हाईस्कूल के 25 हजार 949 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे तो इंटरमीडिएट के 23 हजार 483 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 51 वित्तविहीन, 43

सहायता प्राप्त केंद्र

जनपद में बनाए गए कुल 94 बोर्ड परीक्षा केंद्रों में 49 वित्तविहीन इंटर कॉलेज फिर केंद्र बनने में कामयाब हो गए। इसमें 45 सहायता प्राप्त केंद्र बनाए गए हैं।

30 तक करें आपत्ति

परीक्षा केंद्रों की सूची चस्पा होने के बाद आपत्ति और शिकायतें साक्ष्यों के साथ 30 जनवरी तक ऑनलाइन मांगी गई हैं। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से मेल आईडी ढ्डश्रड्डह्मस्त्रद्ग3ड्डद्व2021द्धड्डह्लद्धह्मड्डह्य@द्दद्वड्डद्बद्य.ष्श्रद्व जारी की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल ने बताया कि इसके बाद कोई शिकायत स्वीकार नहीं की जाएगी। परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण संबंधित उपजिलाधिकारी व विभागीय अधिकारी के द्वारा किया जाएगा। ये हैं परीक्षा केंद्र

पीबीएएस इंटर कॉलेज, सरस्वती इंटर कॉलेज,श्री अकूर इंटर कॉलेज, डीआरबी इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी इंका, राजकीय बालिका इंका, सेठ हरचरन दास ग‌र्ल्स इंका, रामचन्द्र अग्रवाल ग‌र्ल्स इंका, सीएलआरएन सकसेरिया इंका, रामबाग इंटर कॉलेज सभी हाथरस, श्री राधेलाल आर्य इकां ऐंहन, मानिकचन्द्र इंका लाढ़पुर, श्री गेंदा सिह किसान इं कॉलेज लाखनू, श्री नेहरू स्मारक भगवानदास इंका मेंडू, आदर्श इंटर कॉलेज महौ, कन्ही सिंह इंटर कॉलेज कैमार, जनता आदर्श इंटर, कॉलेज रुहेरी, केएल जैन इंटर कॉलेज, सासनी, सासनी विद्यापीठ इंटर कालेज, सासनी, लवकुश इंका, ततारपुर, मुंशी गजाधर सिंह इंका, कौमरी, कन्या इंका, सासनी,मलखान सिंह इंका, ठूलई, साहब सिंह इंका दरियापुर, जीएसएएस इंका मुरसान, राजा महेन्द्र प्रताप इंटर कॉलेज, मुरसान, लक्ष्मी विकास इंटर कॉलेज जोगिया, सीताराम सिंह इंटर कॉलेज गडौला, जनता इंका बरसौली, जनता इंका सिकतरा, एसजीआर इंका, पुरदिलनगर, लाखन किसान उमावि जिरौली कलां, कन्या इंका पुरदिलनगर, जीएस हिदू इंका सिकंदराराऊ, एमआई इंका, सिकंदराराऊ, आर्य कन्या इंका सिकंदराराऊ, महाराणा प्रताप इंटर कालेज सुजावलपुर, विद्या मंदिर इंका, मऊचिरायल, पातीराम उमावि अगराना, श्री खूवीराम स्मारक इंका टीकरी कलां,

जनता इंका सहपऊ, एलबीएस इंका जलेसर रोड, केएस इंका महरारा, इंटरमीडियट कॉलेज कुरसंडा, सादाबाद इंका सादाबाद, श्री कृष्ण सिंह जनता इंका, तसींगा, दीपचंदर इंका, नौगवां, मोहनलाल आदर्श इं. कॉलेज सादाबाद, श्री महाराजा अग्रसेन कन्या इका. सादाबाद, श्री केएल गौतम इंका वासदत्ता, महात्मा गांधी कन्या इंका हाथरस, विद्या देवी इंका कोटा,

सरस्वती विद्या मंदिर इं.कॉलेज देवी नगर रोड, श्री रामदेव इंटर कॉलेज एदलपुर, महावीर स्वामी जैन इंटर कॉलेज जलेसर रोड, सरस्वती विद्या मंदिर इं कालेज सिकंदराराऊ, श्रृंगारी देवी इंटर कॉलेज, नानऊ, श्रीमती अंगूरी देवी इंका, बेरीसला, श्री हरप्रसाद मान सिंह इंका नगला उम्मेद रुहेरी, राजेंद्र सिंह पुंढीर इंका बढ़ानू, जेके इंका तामसी, नबाव सिंह इंटर कॉलेज गढ़ी, हरिया,

जेपीजीडी इंटर कॉलेज चंदपा, श्री लालाराम इंका माधुरी अगसौली, अर्जुन सिंह इंटर कालेज नगला नंदराम असरोई, श्री महीपाल सिंह, इंका कुम्हरई, श्री गोविन्द्र सिंह इंका. बहरदोई, अंशुल गांधी इंटर कॉलेज ऐहन, श्री रामवीर सिंह इं.कॉलेज माधुरी, नालंदा इंका वासत्ता सादाबाद, दादा मेघ सिह बघेल इं.कॉलेज सूसामई, शिवचरन लाल इंका अर्जुनपुर हाथरस, दीप इंटर कॉलेज नगला रूद मेंडू, वीरांगना अवंतीबाई इंका विधिपुर बरगवां, श्रीमती अनार देवी इंका पास पोहरी जारऊ, श्री रामरतन कटारा इंका. कुंजलपुर रोड सादाबाद, आरबीएस इंका रायारोड सादाबाद, श्री उदयवीर सिह किसान इंटर कॉलेज महमूदपुर, मां भगवती देवी इंका ऊंचागांव रसमई, श्री विजयरथी सिंह इंटर कॉलेज जगीपुर सासनी, प्रताप भानु जैन इंका शाहपुर खुर्द सासनी, मकतब इस्लामिया हाईस्कूल पुरदिलनगर, अंगूरी देवी इंटर कालेज मिढ़ावली, बांके विहारी इंटर कॉलेज सुम्मेरपुर कचौरा, करन सिह इंटर कॉलेज अगसौली, शिवाय इंका गोविदपुर सादाबाद, एसएसके एचसी इंटर कॉलेज महौ, एसएसडी इंका. गढ़ तसींगा, राजकीय हाईस्कूल पचायता, श्री महाराज कमल सिंह उमावि कचौरा, बालाजी इंटर कॉलेज पिपलगवां, शांति देवी पब्लिक इंटर कॉलेज गढ़ तसींगा, जीकेआरडी इंटर कॉलेज विसाना हाथरस, कृष्णा इंटर कालेज शेखगढ़ी।

chat bot
आपका साथी