सहपऊ, सादाबाद और मुरसान में ब्लाक प्रमुख का निर्विरोध निर्वाचन तय

जनपद के सभी सात ब्लाक पर गुरुवार को प्रत्याशियों ने ब्लाक प्रमुखी के लिए नामांकन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 11:52 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 11:52 PM (IST)
सहपऊ, सादाबाद और मुरसान में ब्लाक
प्रमुख का निर्विरोध निर्वाचन तय
सहपऊ, सादाबाद और मुरसान में ब्लाक प्रमुख का निर्विरोध निर्वाचन तय

जागरण संवाददाता, हाथरस: जनपद के सभी सात ब्लाक पर गुरुवार को प्रत्याशियों ने ब्लाक प्रमुखी के लिए नामांकन किए। तीन ब्लाक सादाबाद, सहपऊ और मुरसान पर एक-एक नामांकन पत्र के चलते ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। अन्य चार ब्लाक में दो से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन किया। सातों ब्लाकों पर कुल 13 पर्चे भरे गए, जिनमें से मुरसान में प्रत्याशी अतुल अग्रवाल का पर्चा खारिज हो गया है। शुक्रवार को नाम वापसी के बाद शनिवार को होने वाले चुनाव की तस्वीर साफ हो जाएगी। तीन बजे के बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी, इसके बाद विजेताओं की घोषणा होगी।

सादाबाद, सहपऊ में एक-एक नामांकन

सादाबाद/सहपऊ: सादाबाद में ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव को लेकर बुधवार को छह नामांकन पत्र बिके थे, लेकिन गुरुवार को मात्र सपा-रालोद प्रत्याशी डा. रीना चौधरी ने ही नामांकन किया। एक मात्र नामांकन से उनका निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। नामांकन के समय पूर्व विधायक प्रताप चौधरी, उद्योगपति ओमवीर चौधरी, जिलाध्यक्ष केशव देव चौधरी, पूर्व ब्लाक प्रमुख पति चौ. बहादुर सिंह, पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य गुड्डू चौधरी, सुआ पहलवान मौजूद रहे। उधर, सहपऊ ब्लाक के वार्ड संख्या 20 से निर्विरोध बीडीसी बने राम किशन ने ही सहपऊ में ब्लाक प्रमुखी के लिए नामांकन किया है और कोई पर्चा यहां नहीं भरा गया। रामकिशन ने खुद को निर्दलीय उम्मीवार बताया है। उनके साथ सपा-रालोद के नेता भी नामांकन कराने पहुंचे।

विधायक की पुत्रवधू को मिल रही चुनौती : गुरुवार को सबसे पहले भाजपा समर्थित प्रत्याशी और विधायक हरीशंकर माहौर की पुत्रवधू प्रतिभा कमल माहौर ने पर्चा दाखिल किया। उनके साथ जिला प्रभारी राजा वर्मा एवं जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, नगर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी, राजपाल सिंह दिसवार, सतेंद्र सिंह, मदन फौजी, हेम सिंह ठेनुआ, प्रेमपाल सिंह सोलंकी, ज्ञानेन्द्र शर्मा, महेंद्र सिंह आचार्य आदि समेत कई भाजपाई मौजूद रहे। इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी आशा देवी ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया।

हाथरस ब्लाक पर पूनम और रुखसाना ने भरा नामांकन : हाथरस में ब्लाक प्रमुख पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व ब्लाक प्रमुख अमर सिंह पांडे की पत्नी पूनम पांडे ने नामांकन पत्र दोपहर 12:05 बजे दाखिल किया। इसके बाद 1:10 बजे भाजपा समर्थित प्रत्याशी रुखसाना रानी ने पूरे दल-बल के साथ आकर नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके प्रस्तावक पति ठा. केशव सिंह राणा और अनुमोदक रवेंद्र कुमार रहे। नामांकन पत्र सहायक निर्वाचन अधिकारी संतोष यादव को दिया गया। नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा भी मौजूद रहे। इस दौरान उनके कई और समर्थकों ने अंदर घुसने की कोशिश की मगर पुलिस ने बाहर ही रोक दिया। इस दौरान एक समर्थक ने शंख बजाकर उद्घोष किया।

सिकंदराराऊ में शक्ति प्रदर्शन : भाजपा में नामांकन के दौरान दलों का शक्ति प्रदर्शन नजर आया। यहां भाजपा और सपा प्रत्याशी के अलावा एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी नामांकन दाखिल किया है। सपा प्रत्याशी सुदामा देवी ने भीड़ के साथ ब्लाक कार्यालय पहुंचकर दो सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ सपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी जसवंत सिंह यादव एवं पूर्व जिलाध्यक्ष ओमवती यादव, पूर्व विधायक अमर सिंह यादव, गिनेश यादव, संजीव यादव, सुनील यादव, रामेश्वर पहलवान मौजूद रहे। निर्दलीय उम्मीदवार राजेश कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी, पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान, बृजेश चौहान, डा. तरुण राणा, सुनील गुप्ता, रेशम पाल सिंह ,नरेंद्र सिंह चौहान, मित्रेश चतुर्वेदी, मुकेश चौहान, देवेंद्र राघव, नरेंद्र सिंह जादौन ,वीरेंद्र शर्मा, बबलू सिसोदिया मौजूद रहे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं सीओ सुरेंद्र सिंह तथा कोतवाल प्रवेश राणा ब्लाक के गेट पर डेरा जमाए रहे।

हसायन में दो नामांकन

हसायन विकास खंड कार्यालय पर दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए। पूर्व ब्लाक प्रमुख श्वेता सिंह ने पति सुमंत किशोर के साथ नामांकन दाखिल किया। भाजपा समर्थित प्रत्याशी धर्मेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पीलू ने विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, तेजवीर सिंह व अन्य लोगों के साथ नामांकन दाखिल किया। नामांकन को लेकर सुमंत किशोर एआरओ से आपत्ति दर्ज कराने पहुंचे। इसकी भनक लगते ही भाजपा प्रत्याशी और समर्थक भी वहां आ गए। दोनों में काफी कहासुनी हुई। इधर श्वेता सिंह की देवरानी बबली ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। श्वेता का नामांकन जांच में सही पाने पर उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया।

बोले दावेदार -

रुखसाना को चुनाव लड़ाने वाले भाजपाई नहीं: पांडे

हाथरस से ब्लाक प्रमुख पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर चुकीं पूनम पांडे के पति अमर सिंह पांडे ने कहा कि मेरी भाजपा में आज भी आस्था है। जिन रुखसाना को भाजपा ने टिकट दिया है, वह न तो भाजपा की सदस्य रहीं और न उनके समर्थक भी भाजपा में हैं। उन्होंने दावा किया है कि हम हर हाल में जीतेंगे। पैनल में पत्नी पूनम पांडे का नाम हाईकमान को भेजा गया था। सबसे नीचे नाम रुखसाना का था। साजिशन रुखसाना को कुछ लोगों ने टिकट दिला दिया। भाजपा से बागी होने के सवाल पर वह बोले कि अगर भाजपा अनुशासनहीनता की कार्रवाई करती है तो उसके लिए तैयार हूं।

हमारे साथ 53 बीडीसी, जरूर जीतूंगी-रुखसाना

हाथरस ब्लाक पर नामांकन भरने आईं भाजपा समर्थित प्रत्याशी रुखसाना ने जीत का दावा करते हुए कहा कि हमारे पास 53 सदस्य हैं, इसलिए जीतेंगे। भाजपा में सदस्यता के सवाल पर प्रत्याशी रुखसाना ने स्पष्ट किया कि मैं भले ही भाजपा में पहली बार आई हूं, मगर बेटा तो पांच साल से भाजपा की सेवा में है। उन्होंने कहा कि भाजपा से बगावत कर पत्नी को चुनाव लड़ा रहे अमर सिंह पांडे के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहूंगी।

chat bot
आपका साथी