अंडर ट्रांसफर तीन इंस्पेक्टर को एसपी ने किया रिलीव

मुरसान कोतवाल को मिला सादाबाद कोतवाली का चार्ज पुलिस लाइंस से दो इंस्पेक्टरों को सिकंदराराऊ व सदर भेजा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 12:52 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 12:52 AM (IST)
अंडर ट्रांसफर तीन इंस्पेक्टर को एसपी ने किया रिलीव
अंडर ट्रांसफर तीन इंस्पेक्टर को एसपी ने किया रिलीव

संवाद सहयोगी, हाथरस : एसपी विनीत जायसवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव के ²ष्टिगत निरीक्षकों का स्थानांतरण गैर जनपद में होने पर सामान्य समायोजन एवं रिक्ति पूर्ति के तहत चार प्रभारी निरीक्षकों को नई नियुक्ति प्रदान की। इनमें निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को पुलिस लाइंस से स्थानान्तरण कर प्रभारी निरीक्षक थाना सिकंदराराऊ नियुक्त किया है। निरीक्षक रविद्र कुमार दुबे को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सदर बनाया है। निरीक्षक शिवकुमार शर्मा को प्रभारी निरीक्षक मुरसान से स्थानांतरण करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सादाबाद की जिम्मेदारी दी है। निरीक्षक सत्येंद्र सिंह राघव को जिला प्रशिक्षण इकाई के पद से स्थानांतरण करते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना मुरसान के पद पर नियुक्त किया है। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित प्रभारी निरीक्षकों को तत्काल रवाना होकर अपनी नई नियुक्ति स्थान पर आमद कराने को निर्देशित किया है।

संबंधित थानों में पूर्व में नियुक्त प्रभारी निरीक्षकों को विधान सभा चुनाव के मद्देनजर रिलीव किया गया है। सिकंदराराऊ कोतवाली में पूर्व में रहे प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार राणा को जनपद कासगंज के लिए रिलीव किया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाथरस सदर अरविद राठी का अलीगढ़ तथा प्रभारी निरीक्षक सादाबाद दिनेश कुमार सिसोदिया का कासगंज स्थानांतरण होने पर उनको रिलीव कर दिया गया। बग्घी में बिठाकर सादाबाद

कोतवाल को दी गई विदाई

जागरण टीम, हाथरस : जनपद के तीन कोतवाली प्रभारियों का गैर जनपद में तबादला होने पर धूमधाम से उनको विदाई दी गई। सादाबाद में कोतवाल को बग्घी में बिठाकर बस स्टैंड तक छोड़ा गया।

सादाबाद कोतवाल डीके सिसोदिया का स्थानांतरण कासगंज के लिए एक माह पूर्व हुआ था। शुक्रवार को एसपी ने उन्हें रिलीव कर दिया। सादाबाद और देहात क्षेत्र के युवा, ग्राम प्रधान व अन्य लोग कोतवाली पहुंचे और उन्होंने माला पहनाकर कोतवाल को विदाई दी। विदाई समारोह के उपरांत कोतवाल डीके सिसोदिया को बग्घी में बिठाकर ढोल नगाड़ों के साथ थाने से बस स्टैंड तक लेकर गए। इस दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष हमवीर सिंह, गीगला के प्रधान देवेश उपाध्याय, पवन शर्मा, अन्नू चौहान, मोहित चौहान, जिला पंचायत सदस्य उम्मेद सिंह प्रधान, प्रदीप चौधरी, अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह, पप्पी पाराशर समेत कई गणमान्य मौजूद रहे। विदाई समारोह के साथ नवागत कोतवाल शिवकुमार शर्मा का स्वागत भी किया गया।

सिकंदराराऊ के कोतवाल प्रवेश राणा का कासगंज तबादला होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। नवागंतुक कोतवाल अशोक कुमार सिंह का स्वागत किया गया। प्रवेश राणा करीब दो वर्ष सिकंदराराऊ कोतवाली में रहे। उनका तबादला होने पर नगर और देहात क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने फूल माला पहनाकर और प्रतीक चिह्न देकर विदाई दी। इस दौरान थानाध्यक्ष हसायन, पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान, पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी, बबलू सिसौदिया, मोहम्मद उमर, पंकज गुप्ता, चेतन शर्मा, पवन जादौन, गौरव, कृष्णा यादव, वीरेंद्र शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी