कोरोना संक्रमण से दो और शिक्षकों की मौत

नगला धर्मा व टीकरी के शिक्षकों को कोरोना ने निगला पंचायत चुनाव के बाद चल रहे थे दोनों शिक्षक बीमार।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 12:48 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 12:48 AM (IST)
कोरोना संक्रमण से दो  और शिक्षकों की मौत
कोरोना संक्रमण से दो और शिक्षकों की मौत

संस, हाथरस : कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में आकर लगातार शिक्षकों की मौत हो रही है। चुनाव ड्यूटी के बाद संक्रमित हुए दो और शिक्षकों की मौत हो गई। जिले में कोरोना के दूसरे दौर में अब तक 16 शिक्षकों की मौत हो चुकी है।

विकास खंड मुरसान के प्राथमिक विद्यालय नगला धर्मा के शिक्षक चुनाव के वक्त ही बीमार थे। चुनाव से लौटने के बाद जांच कराने पर कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद उनका उपचार भी हुआ, लेकिन शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। प्राथमिक विद्यालय टीकरी में तैनात शिक्षक की भी शनिवार को मौत हो गई। इनके अलावा कई शिक्षक-शिक्षिकाएं अपना उपचार करा रहे हैं। शिक्षकों की मौत को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के लोगों में भय है। तीर्थयात्रियों की बोलेरो

में ट्रक ने मारी टक्कर

संस, हाथरस : भरतपुर से सोरों गंगा स्नान करने जा रहे बोलेरो कार सवारों को रविवार की तड़के हतीसा के निकट ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में किशनलाल व चंदा देवी निवासी नगला बीजा, भरतपुर घायल हो गईं। बेटी को अगवा कर ले

जाने की रिपोर्ट लिखाई

संसू, सादाबाद : कस्बे के इस्लाम नगर इलाके से 31 मार्च को लापता हुई किशोरी के पिता ने कोतवाली में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोहल्ले के युवक और उसके परिजनों पर बेटी को अगवा करने के साथ हत्या की आशंका भी जताई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस्लाम नगर का रहने वाला शादीशुदा युवक उनकी बेटी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया।

chat bot
आपका साथी