चीनी, लकड़ी और परचून लदे तीन गाड़ियों पर 2.55 लाख का जुर्माना

वाणिज्य कर विभाग की सचल दल इकाई ने हाईवे पर कर चोरी के आरोप में तीन गाड़ियों को पकड़ा था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 04:32 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 04:32 AM (IST)
चीनी, लकड़ी और परचून लदे तीन गाड़ियों पर 2.55 लाख का जुर्माना
चीनी, लकड़ी और परचून लदे तीन गाड़ियों पर 2.55 लाख का जुर्माना

जासं, हाथरस : वाणिज्य कर विभाग की सचल दल इकाई ने हाईवे पर कर चोरी के आरोप में तीन गाड़ियों को पकड़ा था। टीम ने कर चोरी के आरोप में चीनी, लकड़ी और परचून का माल ले जा रहीं इन गाड़ियों पर 2.55 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है।

बिजनौर जिले के चांदपुर से चीनी लेकर एक ट्रक आगरा की ओर जा रहा था। ट्रक को रोककर टीम ने कागज मांगे तो अधूरे निकले। टीम ने इस पर कार्रवाई करते हुए 80 हजार रुपये जुर्माना वसूला। लकड़ी लेकर एक गाड़ी बदायूं से आगरा जा रही थी मगर चालक के पास कासगंज से कागज थे। इसके आधार पर गाड़ी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। दिल्ली से परचून का माल लेकर एक गाड़ी एटा की ओर जा रही थी। चेकिग करने पर गाड़ी का चालक कागज नहीं दिखा सका। गाड़ी में अघोषित माल था। इस गाड़ी पर 1.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बलवा के तीन आरोपितों के यहां कुर्की नोटिस चस्पा

जासं, हाथरस : एक साल पहले जानलेवा हमले और बलवा के आरोप में नामजद तीन आरोपितों के घरों पर कुर्की नोटिस चस्पा किए गए हैं।

हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला खेरिया में आठ दिसंबर 2020 को गांव के ही पंकज कुमार शर्मा ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कुछ लोगों पर बलवा करने व जानलेवा हमले का आरोप लगाया था। दारोगा समर सिंह ने बताया कि इस मामले में बांधनू निवासी अभिषेक, अलीगढ़ के थाना विजयगढ़ के गांव शहबाजपुर निवासी गोलू उर्फ विनय प्रताप सिंह, थाना मडराक के गांव सिकरना निवासी अंकित जादौन सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। एक आरोपित का नाम जांच के दौरान प्रकाश में आया था। अभिषेक, गोलू और अंकित जादौन न तो गिरफ्तार हुए हैं न ही कोर्ट में सरेंडर किया। कोर्ट के आदेश पर अब इनके घरों पर कुर्की नोटिस चिपकाए गए हैं। मंदिर से हजारों रुपये व तांबे का छत्र चोरी

जासं, हाथरस : कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला अलगर्जी में पथवारी चामुंडा मंदिर से मंगलवार की देर रात चोरों ने नकदी और तांबे का छत्र चोरी कर लिया। तिजोरी तोड़कर उसमें से दस हजार रुपये निकाल लिए। पांच किलो वजनी तांबे के छत्र ले गए। जानकारी मिलने पर श्रद्धालु जमा हो गए और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।

chat bot
आपका साथी