रिटायर्ड फौजी सहित दो की हादसों में मौत, पांच घायल
सादाबाद-जलेसर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने मारी बाइक में टक्कर भतीजे की मौत बुआ गंभीर कोटा कपूरा के निकट कार में डंपर ने मारी टक्कर चार लोग घायल ऑटो भिड़े दो घायल।
जागरण टीम, हाथरस : यातायात नियमों के उल्लंघन से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। सोमवार को अलग-अलग सड़क हादसों में रिटायर्ड फौजी सहित दो लोगों की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
मथुरा जिले के गांव नगला मंशा पटलोनी निवासी हरी सिंह के 33 वर्षीय पुत्र सत्यवीर सिंह आर्मी से रिटायर हैं। शनिवार को वे अपनी कार से गंगा स्नान करने गए थे। देर रात साढ़े बारह बजे अकेले ही गांव लौट रहे थे। जैसे ही कार चंदपा क्षेत्र के गांव नगला भुस के निकट पहुंची, सामने चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे कार ट्रक से भिड़ गई। कार सवार रिटायर्ड फौजी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने हादसे की जानकारी स्वजन को दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रात भर पोस्टमार्टम हाउस पर कोहराम मचा रहा। पिता ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाना चंदपा में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
फीरोजाबाद के थाना नारखी के गांव बछगांव निवासी धर्मवीर (33) पुत्र सालिक राम रविवार की देर रात दाऊजी में बुआ की मौत के बाद हुए दाह संस्कार के बाद बाइक से लौट रहे थे। सादाबाद-जलेसर रोड स्थित भागीरथी कोल्ड स्टोरेज पर सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। उनके पीछे अन्य रिश्तेदार भी दाह संस्कार से लौट रहे थे। जब उन्होंने उन्हें सड़क पर गिरा देखा तो उठाकर आगरा ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
कोटा मार्ग स्थित गांव कपूरा के पास रविवार रात एक बजे बोलेरो कार को डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे कार सवार चार लोग घायल हो गए।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चारों घायलों को निकाला और बागला अस्पताल भेजा। हादसे में किशन, रिचेस, गौरव निवासी नवीपुर का उपचार कराया गया। चिकित्सकों ने किशन को गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
सोमवार की सुबह अलीगढ़ रोड पर दो ऑटो आपस में भिड़ गए। इससे आयुषी पुत्री हरेन्द्र तिवारी व चन्द्रमोहन निवासी भूतपुरा सासनी घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल से गंभीर हालत में रेफर कर दिया है।