सच्चे समाजसेवी भी थे डॉ. वीरेंद्र तरुण

श्याम बाबू ¨चतन को डॉ. वीरेंद्र तरुण सम्मान से नवाजा काव्य पाठ कर डॉ. वीरेंद्र तरुण को ब्रज कला केंद्र ने किया याद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 01:17 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 01:17 AM (IST)
सच्चे समाजसेवी भी  थे डॉ. वीरेंद्र तरुण
सच्चे समाजसेवी भी थे डॉ. वीरेंद्र तरुण

संवाद सहयोगी, हाथरस : ब्रज कला केंद्र एवं काका हाथरसी स्मारक समिति ने कवि डॉ. वीरेंद्र तरुण स्मृति समारोह का आयोजन काका स्मारक सभागार में किया। इस अवसर पर डॉ. वीरेंद्र तरुण स्मृति सम्मान साहित्यकार श्यामबाबू ¨चतन को दिया गया। शॉल ओढ़ाकर और प्रतीक चिह्न देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत ब्रज कला केंद्र के जिलाध्यक्ष व काका स्मारक समिति के प्रवक्ता चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने डॉ. वीरेंद्र तरुण के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर की। कवि मंगल पांडे ने मां शारदे की वंदना की। वहीं दीपक रफी ने गीत गाकर डॉ. तरुण को याद किया। कवि रामजीलाल शिक्षक, विष्णु कुमार ने भी काव्यपाठ किया। हरिशंकर वर्मा ने कहा कि डॉ. वीरेंद्र तरुण ने काका का साथ पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाया। गिरिराज ¨सह गहलौत ने कहा कि डॉ. तरुण ने विदेशों में काव्य की धूम मचाई। डॉ. तरुण जितने बड़े साहित्यकार थे, उतने बड़े समाजसेवी भी थे। डॉ. गुरुदत्त भारती एवं काका स्मारक समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. एससी शर्मा ने डॉ. तरुण को सच्चा साहित्यकार बताया। अध्यक्षता लाला पवन अग्रवाल ने और संचालन अनिल बोहरे ने किया। इस मौके पर कपिल नरूला, दिनेश सेकसरिया, डॉ. बीपी ¨सह, कपिल शर्मा, संतोष उपाध्याय, डॉ. जितेंद्र शर्मा, अजय गौड़, हर स्वरुप शर्मा, बृजमोहन शर्मा, अविनाश पचौरी, केडी शर्मा, पन्नालाल, संजय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी