धरा पर धरोहर हैं वृक्ष, एक पौधा जरूर लगाएं

सामाजिक संस्थाओं के साथ ग्रामीण भी बढ़-चढ़कर ले रहे हैं भाग पौधे लगाकर बचे की तरह पालने का संकल्प ले रहे हैं ग्रामीण।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 05:28 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 05:28 AM (IST)
धरा पर धरोहर हैं वृक्ष, एक पौधा जरूर लगाएं
धरा पर धरोहर हैं वृक्ष, एक पौधा जरूर लगाएं

जासं, हाथरस : दैनिक जागरण का 'एक पौधा जिदगी के लिए' अभियान परवान चढ़ रहा है। शहर और देहात क्षेत्र में सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के लोग इसमें बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। मंगलवार को शहर और देहात क्षेत्र में 391 पौधे लगाकर धरती को हराभरा करने का संकल्प लिया गया। संगठनों ने यह भी कहा कि इन पौधों की हम बच्चों की तरह परवरिश करेंगे।

हाथरस शहर में अखिल भारतवंशीय हैहयवंशी परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने रामबाग इंटर कालेज में 35 पौधे लगाए। इस मौके पर महेश वर्मा, पवन वर्मा, राधाबल्लभ वर्मा, राजू वर्मा, सुनील वर्मा ने पौधारोपण कर उनकी देखभाल की पूरी जिम्मेदारी ली। विश्व हिदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांशीराम कालोनी में विभिन्न प्रजातियों के 35 पौधे लगाए। इस मौके पर बजरंग दल के नगर सह संयोजक सोनू भारती, रंजीत सिंह, अंकित भारती, हर्षित पाठक, दीपक सविता, नरेंद्र ठाकुर, पार्थ वाष्र्णेय, गोलू कुमार, अनुज शर्मा, लोकेश सिंह मौजूद रहे।

सिकंदराराऊ में दैनिक जागरण के अभियान के तहत अलीगढ़ रोड स्थित केजीएन पीजी कॉलेज में मंगलवार को कालेज परिसर में 150 पौधे रोपे गए। इस मौके पर उप प्राचार्य आरके यादव, लोकेंद्र शर्मा, राय सिंह, मुकेश कुमार, दिलीप यादव, नरेश चतुर्वेदी, उमाशंकर मौजूद रहे।

मानवाधिकार सहायता संस्थान की ओर से दैनिक जागरण के अभियान के तहत 50 पौधे रोपे गए। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री रितिक गुप्ता, कमलेश शर्मा सभासद, अमर दरगड़, उत्कर्ष पाठक, मीरा माहेश्वरी सभासद, संतोष यादव, विशाल वाष्र्णेय, ब्रजमोहन गुप्ता, इंद्र देव पालीवाल, योजित माहेश्वरी, अभितेश राजाजी मौजूद रहे।

सादाबाद में प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के जिलाध्यक्ष अमित पाराशर उर्फ बॉबी के नेतृत्व में प्राचीन बगीचा वाले हनुमान बाबा परिषर, बैजनाथ मंदिर परिसर, आगरा राजमार्ग, मोहल्ला आगरा गेट सहित कई स्थानों पर 51 पौधे कई प्रजातियों के लगाए गए। इस मौके पर महामंत्री दिनेश वाष्र्णेय उर्फ डैनी, सारांश गर्ग, प्रवीण गुप्ता मौजूद रहे।

सादाबाद में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष अनिल पाराशर उर्फ डब्बू, जिलामंत्री सुनील गौतम व किसान समृद्धि आयोग के सदस्य ऋषि कुमार जायसवाल के नेतृत्व में आगरा गेट इलाके, हनुमान मंदिर, बैजनाथ मंदिर सहित कई स्थानों पर 51 पौधे पीपल, नीम, कंजी, पिलखुन व बरगद के रोपे गए। इस मौके पर अरुणेश वाष्र्णेय, बबलू गौतम, तपन जौहर,अमित वर्मा, दरवेश गौतम, चरन सिंह मौजूद रहे।

दैनिक जागरण के अभियान के तहत सहपऊ कस्बे के हनुमान टीला मंदिर एवं एमएल इंटर कॉलेज पर मंगलवार को पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 50 पौधे रोपे गए। इस मौके पर कॉलेज प्रधानाचार्य सूरजपाल सिंह, प्रवक्ता हरीश तिवारी, महेंद्र सिंह, देवदयाल वाष्र्णेय, गणेशीलाल, ललित शर्मा आदि मौजूद रहे। कस्बे के हनुमान टीला मंदिर पर दिनेश वाष्र्णेय, संजीव वाष्र्णेय, सतेंद्र शर्मा, रवि वाष्र्णेय, शशांक वाष्र्णेय, मनोज वाष्र्णेय आदि मौजूद रहे।

सासनी कोतवाली में इंस्पेक्टर गौरव सक्सेना के नेतृत्व में कोतवाली परिसर में 20 पौधे लगाए गए। दैनिक जागरण के इस अभियान में कोतवाली के सभी स्टाफ ने पौधे लगाकर उनकी देखरेख का संकल्प लिया।

chat bot
आपका साथी