ट्रांसफार्मर में लगी आग, अंधेरे में रहे कई मोहल्ले

शहर के मोहल्ला गधापाड़ा में बुधवार की रात ट्रांसफार्मर में आग लग गई। दमकल और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 04:37 AM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 04:37 AM (IST)
ट्रांसफार्मर में लगी आग, अंधेरे में रहे कई मोहल्ले
ट्रांसफार्मर में लगी आग, अंधेरे में रहे कई मोहल्ले

जासं, हाथरस : शहर के मोहल्ला गधापाड़ा में बुधवार की रात ट्रांसफार्मर में आग लग गई। दमकल और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। रात भर लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा। रात को अचानक ट्रांसफार्मर में चिगारी उठी। ट्रांसफार्मर में तेल होने के कारण आग पकड़ ली। आसपास के लोग जमा हो गए। इसके बाद घरों की बिजली चली गई। स्थानीय लोगों ने फोन कर दमकल को बुलाया। बिजली की आग होने के कारण लोगों ने मिट्टी डालना शुरू कर दिया था। दमकल ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझा दी। जानकारी मिलने पर बिजली विभाग के कर्मचारी भी पहुंच गए थे। उन्होंने मेंडू गेट चौकी पर ट्रांसफार्मर से कुछ स्थानों की लाइन जोड़कर चालू कर दी लेकिन फिर कई मोहल्लों में बिजली गायब रही। दिन में बिजली की आपूर्ति सामान्य हो सकी। आंधी से गुल रही बिजली

जांस, हाथरस : गुरुवार की देर शाम आई आंधी के कारण कुछ स्थानों पर तार टूट गए। इससे शहर और देहात क्षेत्र में बिजली संकट पैदा हो गया। आंधी जाने के बाद कर्मचारियों ने कुछ स्थानों पर लाइनें सहीं कर दीं। ग्रामीण क्षेत्र में कुछ स्थानों पर रात में लाइन सही करने में दिक्कत रहने से सुबह जाकर लाइन चालू करेंगे। विद्युत तार गिरने बुर्जी व बिटोरा जलकर खाक

संसू, सादाबाद : क्षेत्र के गांव पल्हावत में गुरुवार की दोपहर आई आंधी के चलते एलटी लाइन का बिजली का तार टूटकर गिर जाने से साहबुद्दीन व मुन्ना खां सहित दो किसानों के बुर्जी बिटौरे जलकर खाक हो गए। मौके पर पहुंचे किसानों ने बिजली विभाग के साथ दमकल विभाग को जानकारी दी। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

chat bot
आपका साथी