डायवर्ट की गई ट्रेनें, हाथरस जंक्शन पर पसरा रहा सन्नाटा

हाथरस जंक्शन पर गोमती सहित नहीं आई कोई भी ट्रेन यात्रियों ने झेली परेशानी। संवाद सहयोगी हाथरस उत्तर-मध्य रेलवे कानपुर-टूंडला खंड के अंबियापुर व रूरा के बीच म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 03:53 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 03:53 AM (IST)
डायवर्ट की गई ट्रेनें, हाथरस  जंक्शन पर पसरा रहा सन्नाटा
डायवर्ट की गई ट्रेनें, हाथरस जंक्शन पर पसरा रहा सन्नाटा

संवाद सहयोगी, हाथरस : उत्तर-मध्य रेलवे कानपुर-टूंडला खंड के अंबियापुर व रूरा के बीच मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण रेल यातायात पूरे दिन बाधित रहा। इसके चलते हाथरस जंक्शन स्टेशन से होकर जाने वाली वाली सभी ट्रेनों को डायवर्ट रूट से गुजारा गया। इसके चलते दिनभर स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा। यात्री परेशान रहे।

हाथरस जंक्शन स्टेशन पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ था। दिल्ली व कानपुर की ओर से आने वाली कोई भी ट्रेन इस स्टेशन से होकर नहीं गुजरी। शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे अंबियापुर व रूरा के बीच मालगाड़ी के कुछ वैगन पटरी से उतर गए थे जिसके कारण यह मार्ग बाधित रहा। इसके चलते अधिकतर ट्रेनों को लखनऊ-मुरादाबाद, टूंडला-आगरा, कानपुर-मथुरा-अछनेरा, इटावा- ग्वालियर मार्ग से 21 से अधिक यात्री ट्रेनों को निकाला गया। इसमें हाथरस जंक्शन पर स्टापेज वाली गोमती एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनों को डायवर्ट मार्ग से ही निकाला गया। वहीं आगरा-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस इस दिन निरस्त रही। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि पूरे दिन स्टेशन से कोई भी ट्रेन नहीं गुजरी। गोमती सहित सभी ट्रेनों को डायवर्ट मार्ग से निकाला गया। दिनभर परेशान रहे यात्री

ट्रेनों का आवागमन नहीं होने से पूरे दिन हाथरस जंक्शन स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा। ट्रेन में यात्रा करने के लिए आए यात्रियों को लौटना पड़ा। ट्रेनों के संचालन को लेकर यात्रियों के फोन आते रहे। वहीं कुछ लोगों ने शुक्रवार व शनिवार के आरक्षण भी निरस्त कराए। विद्युत जूनियर इंजीनियरों का आंदोलन 24 तक स्थगित

जासं, हाथरस : लखनऊ में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से वार्ता के बाद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के आह्वान पर आंदोलन 24 अक्टूबर तक स्थगित कर दिया गया है। मंत्री ने आश्वस्त किया है कि जूनियर व प्रोन्नत अभियंताओं के ज्वलंत प्रकरणों में संगठन द्वारा दिए मांग पत्र के क्रम में शीघ्र ही अधिकारियों व संगठन प्रतिनिधियों के साथ खुली बैठक कर समस्याओं का सकारात्मक व प्रभावी निस्तारण किया जाएगा।

तय किया गया है कि सभी जूनियर इंजीनियर व प्रोन्नत अभियंता अपने सबस्टेशन की टेक्निकल आडिट वहां पर संसाधनों की स्थिति, मैन पावर की स्थिति व अन्य चीजों का संकलन करते हुए प्रबंधन को अवगत कराने का काम करेंगे। आम जनता को बेहतर विद्युत आपूर्ति कैसे सुनिश्चित की जाए, इसका प्रारूप तैयार कर ऊर्जा प्रबंधन को अवगत कराएंगे। आगामी त्योहारों और मंत्री के आश्वासन एवं अपील के ²ष्टिगत वर्तमान कार्यक्रम को समुचित निराकरण के लिए अगले 10 दिन यानी 24 अक्टूबर के लिए स्थगित किया गया है। इंजीनियर विवेक भारती के अनुसार संवर्ग की लंबे समय से लंबित मांगों का यथाशीघ्र निस्तारण के लिए 21 व 22 अक्टूबर को त्रिपक्षीय बैठक के माध्यम से निराकरण कराएंगे, जिससे कि प्रदेश भर के जूनियर इंजीनियरों व प्रोन्नत अभियंताओं को न्याय दिलाया जा सके।

chat bot
आपका साथी