सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ यातायात माह का समापन

एमएलडीवी पब्लिक इंटर कालेज में आयोजित किया गया समापन समारोह एसपी सीओ सिटी सहित सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी रहे मौजूद। संवाद सहयोगी हाथरस पूरे नवंबर में यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया। अब देखने वाली बात य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 12:45 AM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 12:45 AM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ यातायात माह का समापन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ यातायात माह का समापन

संवाद सहयोगी, हाथरस : पूरे नवंबर में यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया। अब देखने वाली बात यह होगी कि इससे सड़क हादसों में कमी आती है या नहीं। यातायात माह का समापन समारोह एमएलडीवी पब्लिक इंटर कालेज में हुआ। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

समापन समारोह के दौरान एमएलडीवी इंटर कालेज के छात्र व छात्राओं ने यातायात नियमों के संबंध मे जागरूक करने को रंगोलियां एवं पोस्टर बना रखे थे। नुक्कड़ नाटकों के जरिए भी यातायात नियमों का संदेश दिया गया। समापन समारोह में पहुंचे पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने यातायात माह के आयोजन का उद्देश्य बताया। कहा कि दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क पर चलते समय हमेशा दोपहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर व चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर चलें, शराब पीकर/ईयर फोन लगाकर वाहन न चलाएं। 18 वर्ष से कम आयु के लोगों को वाहन न चलाने दें। यातायात पुलिसकर्मियों ने उपस्थित लोगों को पंफ्लेट वितरित किए।

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस ने बस, ट्रक, टेंपो, ई-रिक्शा, टै्रक्टर ट्राली आदि वाहनों के चालकों के साथ करीब पांच गोष्ठियां की गईं, जिसमें सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

इससे पहले छात्राओं ने मुख्य अतिथि एसपी विनीत जायसवाल का तिलक लगाकर स्वागत किया। यातायात व नागरिक पुलिस के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ शहर क्षेत्र में बाइक रैली भी निकाली गई। यह रहे उपस्थित : सीओ सिटी रुचि गुप्ता, एआरटीओ नीतू सिंह, यातायात प्रभारी अखिलेश कुमार, इंस्पेक्टर सदर रविद्र कुमार दुबे, अशोक कपूर, ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष किशन लाल शर्मा, एमएलडीवी कालेज के संरक्षक स्वतंत्र कुमार गुप्त, कालेज के डायरेक्टर कुमुद गुप्ता, प्रधानाचार्या पूनम वाष्र्णेय आदि मौजूद रहीं। यातयात माह की उपलब्धि

स्कूलों में आयोजित कार्यक्रम-35

कार्यक्रमों में शामिल विद्यार्थी-6500

कुल काटे गए चालान-2585

चालानों पर जुर्माना-29,98,500 रुपये

वसूला गया संयोजन शुल्क-1.43 लाख रुपये

बिना हेलमेट चालान-1640

तीन सवारी-264

बिना सीट बेल्ट के चालान-125

प्रेशर हार्न वाले वाहनों के चालान-25

मोबाइल पर बात करते समय हुए चालान-35

नियमों का उल्लंघन करने वाले चालान-492

रिफ्लेक्टर लगवाने वाले वाहन-375

वितरित की गई पंफ्लेंट-10000

chat bot
आपका साथी