ट्रैक्टर ट्राली ने टेंपो में मारी टक्कर, पांच लोग घायल

आगरा मार्ग पर चंदपा के निकट ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में कराया गया उपचार।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 04:55 AM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 04:55 AM (IST)
ट्रैक्टर ट्राली ने टेंपो में मारी टक्कर, पांच लोग घायल
ट्रैक्टर ट्राली ने टेंपो में मारी टक्कर, पांच लोग घायल

संवाद सहयोगी, हाथरस : चंदपा के निकट आगरा रोड पर सवारियों को लेकर हाथरस शहर आ रहे टेंपो को पीछे से ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। उसमें बैठी सवारियों को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने बाहर निकलवाया। पांच घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।

बुधवार शाम सादाबाद की तरफ से सवारी लेकर हाथरस जा रहे टेंपो में चंदपा कोतवाली के निकट ट्रैक्टर ट्रॉली ने पीछे से टक्कर मार दी। टेंपो पलट गया। सवारियों की चीख पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने अंदर फंसी श्रीमती देवी निवासी भट्ठा वाली गली, राजबाला निवासी बालापट्टी, निर्मला देवी, नफीसा निवासी बालापट्टी और गिरीश निवासी गढ़ी नौकस, सादाबाद घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राली को लेकर चालक फरार हो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने नगला भुस के पास पीछा करके पकड़ा। हादसे में बाइक सवार घायल

कोतवाली सदर इलाके के चूना वाला डंडा निवासी अंश, शिवानी, वैभव और चंचल बाइक से बौहरे वाली देवी के दर्शन करने गए थे। देर रात वहां से लौटते वक्त चारों भाई-बहन दीप हॉस्पिटल के पास खड़े थे। इसी बीच एक स्कूटी सवार ने उनको टक्कर मार दी। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की जानकारी होने पर परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए थे। बाइक फिसलने से युवक घायल

संसू, सासनी : बुधवार को गांव नया नगला निवासी आकाश उर्फ टिकू पुत्र सियाराम बाइक से सासनी आ रहा था। गोहाना पुल के निकट बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिसके कारण आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। घायल सासनी स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया, जहां आकाश का उपचार जारी है।

chat bot
आपका साथी