प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में मंडल में हाथरस प्रथम

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली 36125 महिलाओं को लाभ दिया जा चुका है?

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 11:44 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 11:44 PM (IST)
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 
में मंडल में हाथरस प्रथम
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में मंडल में हाथरस प्रथम

संवाद सहयोगी,हाथरस: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली 36125 महिलाओं को अब तक जनपद में लाभ दिया जा चुका है। योजना के क्रियान्वयन में जनपद मंडल में प्रथम तथा प्रदेश में 7 वें स्थान पर है।

नोडल अधिकारी डा. संतोष कुमार ने बताया कि नौ जुलाई (शुक्रवार) को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के मौके पर समस्त स्वास्थ्य इकाइयों पर आशा एवं एएनएम जांच के दौरान प्रथम बार गर्भ धारण करने वाली महिलाओं को चिह्नित करेंगी। उन्हें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ दिलाने हेतु योजना का फार्म भरवाकर पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा। इसके बाद महिलाओं को उनके खाते में सरकार द्वारा तीन किस्त में पांच हजार रुपये दिए जायेंगे। इस योजना के तहत पहली बार गर्भ धारण करने वाली महिला को गर्भधारण के बाद जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराने पर प्रथम किस्त के रूप में एक हजार रुपये दिए जाते हैं। एवं दूसरी किस्त गर्भवती महिला को अपनी प्रसव पूर्व जांच हो जाने पर दो हजार एवं तीसरी किस्त प्रसव के उपरांत बच्चे को सभी टीके लग जाने के उपरांत दो हजार रुपये दिए जाते हैं। जिला कार्यक्रम समन्वयक अवनेंद्र कुमार राठौर ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. चंद्रमोहन चतुर्वेदी द्वारा समस्त चिकित्सा इकाइयों पर पीएमएसएमए दिवस मनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जिले का 7 वां स्थान है। एक जनवरी 2017 से अब तक 36125 प्रथम बार गर्भवती महिलाओं को योजना का लाभ मिल चुका है। कासगंज को दूसरा, एटा को तीसरा व अलीगढ़ को चौथा स्थान मिला है।

chat bot
आपका साथी