आज से दीपोत्सव, धनतेरस पर होगी धनवर्षा

मंगलवार से दीपोत्सव का पांच दिवसीय धनतेरस के साथ शुरू हो रहा है। आज धनतेरस पर धनवर्षा होगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Nov 2021 12:05 AM (IST) Updated:Tue, 02 Nov 2021 12:05 AM (IST)
आज से दीपोत्सव, धनतेरस पर होगी धनवर्षा
आज से दीपोत्सव, धनतेरस पर होगी धनवर्षा

जासं. हाथरस : मंगलवार से दीपोत्सव का पांच दिवसीय धनतेरस के साथ शुरू हो रहा है। इस मौके पर खरीदारी का शुभदिन देखते हुए फुटपाथी बाजार से लेकर शो रूम तक तैयार हैं। पिछले दो सालों से कोरोना को देखते हुए और महंगाई के बावजूद महीने के शुरू में पड़ रही दिवाली से अच्छी खरीदारी की उम्मीद है।

धनतेरस पर परंपरा निभाते हुए सफाई के लिए जहां हर घर में नई झाड़ू खरीदी जाती है, तो सजाने के लिए दीपक, मोमबत्ती व अन्य सजावट के सामान भी खरीदे जाते हैं। बाजार में ब्रांडेड के अलावा सभी तरह के सामान उपलब्ध हैं। इस बार चाइना के माल को दुकानदारों ने दूर रखा है। बिजली की झालर हो या फिर कृत्रिम फूल व पत्तियों के सजावटी सामान हो, सब सामान में स्वदेशी दिखाई दे रहा है। टिकाऊ के साथ हर आम से लेकर खास आदमी की जरूरत देखते हुए सामान उपलब्ध है। रेडीमेड रंगोली से लेकर गलीचा व डोरमेट से लेकर परदे भी नए व आकर्षक डिजाइनों में ब्रांडेड के साथ लोकल भी उपलब्ध हैं। पूजा व सजावट के लिए परंपरागत मिट्टी के अलावा बाजार में गाय के गोबर के दीये भी उपलब्ध हैं। बर्तन भी आकर्षक और जरूरत के हिसाब से हैं। हालांकि, धातुओं के दाम पिछली साल की तुलना में बढ़ चुके हैं लेकिन चम्मच से लेकर भारी बर्तन के अलावा आकर्षक और लाइटवेट क्राकरी भी आंखों को लुभाएगी। लोहे के अलावा एल्यूमीनियम, स्टील, पीतल और तांबा के बर्तनों की मांग रहती है। वहीं सेहत को देखते हुए आरओ के पानी का प्रचलन बढ़ा है। तांबा के बर्तन में पानी पीने की आदत लोगों की बनती जा रही है। इसके लिए सिल्वर पालिश तांबा के जग व बोतल आकर्षक डिजाइनों में भी उपलब्ध हैं। इलेक्ट्रोनिक बाजार की बात करें तो घर को सजाने के उपकरण के अलावा दैनिक जरूरत के फ्रिज, वांशिग मशीन, आरओ, मिक्सर ग्राइंडर व माइक्रोओवन व अन्य सामान उपलब्ध हैं। मनोरंजन के लिए सादा व स्मार्ट एलइडी उपलब्ध हैं। साउंड सिस्टम भी लुभा रहा है। पुराने मोबाइल से मन भर गया हो, खराब हो गया तो आप ईएमआइ पर मोबाइल व अन्य सामान लेकर खरीद को आसान बना सकते हैं। मोबाइल के साथ एसेसरीज भी उपलब्ध हैं। वहीं कपड़े के बाजार में साड़ियों से लेकर सूट और बच्चों व बड़ों के लिए लोकल व ब्रांडेड गारमेंट उपलब्ध हैं। उधर, दीपावली के लिए मिठाई के अलावा उन्हें रखने के लिए डिब्बे भी तैयार हो गए है।

chat bot
आपका साथी