आज जिले में विशेष सतर्कता, थानों को मिली पीएसी

जुलूस-प्रदर्शन बैन रहेगा कोतवाली सदर व हाथरस गेट क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगा फोर्स चौकसी -छह दिसंबर की बरसी को लेकर पुलिस-प्रशासन की तगड़ी तैयारी -सादाबाद व सिकंदराराऊ में भी पुलिसकर्मी अलर्ट किए गए हैं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 01:18 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 01:18 AM (IST)
आज जिले में विशेष सतर्कता, थानों को मिली पीएसी
आज जिले में विशेष सतर्कता, थानों को मिली पीएसी

जागरण संवाददाता, हाथरस : अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने की बरसी छह दिसंबर पर जुलूस-प्रदर्शन आदि प्रतिबंधित किए जाने के बाद भी पुलिस-प्रशासन ने एहतियातन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। वैसे इस बार संगठन न तो काला दिवस मना रहे हैं और न ही शौर्य दिवस। सभी ने शांति का आश्वासन दिया है। फिर भी प्रशासन चौकन्ना है।

छह दिसंबर 1992 को अयोध्या में हुई घटना के बाद से हर साल एक वर्ग शौर्य दिवस तथा दूसरा काला दिवस मनाता था। तब से मिश्रित आबादी वाले इलाकों, धार्मिक स्थल व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सतर्कता बरती जाती थी। इस साल परिस्थितियां अलग हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले पर फैसला सुना दिया है, जिसका सभी ने स्वागत किया है। फिर भी एहतियात बरतते हुए सुरक्षा व्यवस्था में ढिलाई नहीं बरती जा रही है।

बुधवार को डीएम व एसपी ने कोतवाली सदर में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की थी। इसके अलावा थाना स्तर पर भी बैठक की जा रही है तथा दोनों समुदाय के लोगों से सामंजस्य बनाया जा रहा है। सभी ने अधिकारियों को आश्वस्त किया है कि कोई भी काला दिवस या शौर्य दिवस नहीं मनाएगा। इसके बाद भी जिले में शुक्रवार सुबह से चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात रहेगा। जुमे की नमाज के दौरान भी सतर्कता बरती जाएगी।

जिले को चार जोन सादाबाद, सिकंदराराऊ, सासनी व हाथरस में बांटा गया है। जोन स्तर पर एसडीएम-सीओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रत्येक थाने के अनुसार सेक्टर बनाए गए हैं। थाना प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है। सादाबाद, हाथरस व सिकंदराराऊ को पीएसी भी दी गई है। पुलिस लाइंस में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट्स की भी ड्यूटी लगाई है। सोशल साइट्स पर भी सतर्कता

सोशल साइट्स पर भी पुलिस व खुफिसा एजेंसी की निगरानी है। इन साइट्स पर कुछ भी लिखने व पोस्ट करने की आजादी होने के कारण हर समय पुलिस प्रशासन के मन में डर रहता है। इसलिए एक टीम को सोशल साइट्स पर एक्टिव रखा गया है। एसडीएम ने की शांति की अपील

संसू, सहपऊ : कोतवाली प्रांगण में शांति एवं सौहार्द को लेकर हुई बैठक में एसडीएम सादाबाद रामजी मिश्र ने शांति बनाए रखने की अपील की। अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा। संचालन भाजपा के मंडल अध्यक्ष अंशुल शर्मा ने किया। शहर काजी आसिफ अली, व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र वर्मा, महामंत्री देवालाला, दिनेश नायक, देशदीपक यादव, सभासद जीतू वर्मा, विनोद चौहान आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी