पंचायतों की आय बढ़ाने को दिए टिप्स

स्वास्थ्य शिक्षा विकास पर राजपुर की प्रधान प्रियंका ने रखी अपनी बात।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 01:27 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 01:27 AM (IST)
पंचायतों की आय बढ़ाने को दिए टिप्स
पंचायतों की आय बढ़ाने को दिए टिप्स

जासं, हाथरस : ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने और उनको स्मार्ट बनाने को लेकर लखनऊ में अहम बैठक बुधवार को अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें हाथरस जनपद से राजपुर की प्रधान प्रियंका तिवारी ने हिस्सा लिया और महत्वपूर्ण विचार रखे।

आय बढ़ाने के उपाय

ग्राम पंचायत की ़खाली •ामीनों को किराए पर देकर जहां दुकानें या छोटे मार्केट लगाए जा सकें, इससे अच्छी आमदनी हो सकती है। स्वयं सहायता समूह के जरिये कई तरीक़े से आय बढ़ा सकते हैं। घर-घर कचरा उठाने के लिए घरों से मासिक 30 रुपये लेकर भी आय बढ़ाई जा सकती है। इसके तीन फ़ायदे होंगे। पंचायत की आय बढ़ेगी। लोग पैसा दे रहे हैं इसलिए कचरा बाहर न फें़ककर कचरा गाड़ी आने का इंत•ार करेंगे।

गांव में बढ़ेगी सफ़ाई : जिन घरों के जानवरों का गोबर, मल नालियों में जाता है, उस पर दंड लगा कर जिन घरों में सबमर्सिबल लगी है लेकिन पानी की टंकी नहीं लगी है, जिसकी वजह से शुद्ध पेय जल बर्बाद होता है, उसपर दण्ड लगा कर, जो लोग सड़क पर कूड़ा या घूरा डालते हैं उन पर दंड लगा कर, जो लोग रोड के सहारे पशु बांधते हैं, उन पर दंड लगाकर, तालाब में किए गए मत्स्य पालन की देख-रेख तथा उससे होने वाली आमदनी ग्राम निधि में आनी चाहिए।

सामुदायिक भवन, पंचायत घर को किसी बैठक, सम्मेलन, शादी ब्याह या किसी भी प्रकार के सामुदायिक कार्यों में कम फीस में देकर आय में वृद्धि कर सकते हैं।

प्रधानों को मिलें अधिकार

ग्राम पंचायत को शुल्क वसूलने तथा दंड लगाने के अधिकार होने चाहिए।

ग्राम पंचायत में मकान बनाने हेतु मं•ाूरी लेने का प्रावधान होना चाहिए, जिसमें रसीद काटने का प्रावधान तथा अधिकार ग्राम पंचायत को मिलना चाहिए। इस पूरे काम की •िाम्मेदारी और जवाबदारी ग्राम प्रधान और सचिव को दी जाए। ग्राम पंचायत गरीब परिवारों को चिह्नित कर सुनिश्चत करे कि सभी सरकारी सुविधाएं उन परिवारों को दी जाए, जैसे: आवास, पेंशन, अंत्योदय कार्ड, स्मार्ट कार्ड, बीमा जिससे उनका स्तर समाज में बढ़ सके।

chat bot
आपका साथी